देहरादून: कोरोना महामारी तेजी से भारत में अपने पैर पसार रहा है. देश में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है. वहीं, देश में कोरोना से मरने वालों की तादाद 329 तक पहुंची गई है. जहां पूरा देश कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले में परेशान हैं. देवभूमि उत्तराखंड से राहतभरी खबर सामने आ रही है. प्रदेश में पिछले पांच दिनों से कोरोना पॉजिटिव का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश में अबतक 35 मरीजों की पुष्टि हुई थी. जो केवल 28 रह गए हैं और 7 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
उत्तराखंड से राहतभरी खबर, 5 दिनों में नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव -
कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड से राहतभरी खबर सामने आ रही है. लगातार 5 दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़े:त्रिवेंद्र सरकार का फार्मूला आया काम, पिछले 5 दिन से कोरोना फ्री उत्तराखंड
सोमवार को आये मेडिकल बुलेटिन के अनुसार विभिन्न लैबों में 149 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल भेजे गए थे. जिसमें सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब भेजे गए हैं. वहीं, अबतक 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में अबतक कुल 28 कोरोना संक्रमित है, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है.