देहरादूनः स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज लैब से आई 183 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब तक प्रदेश में 48 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें से 26 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. उत्तराखंड में कोरोना के कुल 22 केस एक्टिव हैं.
Uttarakhand Lockdown : शनिवार को नहीं मिला कोई पॉजिटिव केस, 183 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव - Uttarakhand Lockdown
अब तक प्रदेश में 48 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसमें से 26 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. उत्तराखंड में कोरोना के कुल 22 केस एक्टिव हैं.
आज विभिन्न जिलों से कुल 153 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब भेजे गए हैं. जबकि 411 मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. अब तक देहरादून में 25, हरिद्वार में 7, उधम सिंह नगर में 4, अल्मोड़ा में 1, पौड़ी जिले में 1 और नैनीताल जिले में 10 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आ चुके हैं.
अब तक प्रदेश भर में कुल 4423 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आज प्रदेश के विभिन्न जिलों से कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैब भेजे गए हैं, जिसमें देहरादून से 49, हरिद्वार जिले से 9, नैनीताल जिले से 8, उधम सिंह नगर जिले से 72, उत्तरकाशी जिले से 4 और निजी लैब में 11 सैम्पल जांच के भेजे गए हैं.