देहरादून: देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन उत्तराखंड के लिए बेहद उत्साहित करने वाली खबर यह है कि पिछले 96 घंटे यानी 3 दिनों में एक भी कोरोना वायरस से जुड़ा कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश में अब तक कुल 678 सैंपल भेजे गए हैं.
जिनमें से 554 की रिपोर्ट आ चुकी है. जबकि 177 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. राज्य में 8452 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इसमें तबलीगी जमात में गए हुए 245 लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है. खास बात यह है कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन में सख्ती बढ़ाई है.