उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड से कोरोना वायरस को लेकर अच्छी खबर, पिछले 96 घंटों में एक भी नहीं आया मामला - देहरादून कोरोना न्यूज़

उत्तराखंड में पिछले 96 घंटे में कोरोना वायरस से एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है. अच्छी खबर यह है कि अब तक जितने भी सैंपल भेजे गए हैं, वह सभी पिछले 3 दिनों में नेगेटिव पाए गए हैं.

cm uttarakhand
cm uttarakhand

By

Published : Apr 2, 2020, 11:52 PM IST

देहरादून: देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन उत्तराखंड के लिए बेहद उत्साहित करने वाली खबर यह है कि पिछले 96 घंटे यानी 3 दिनों में एक भी कोरोना वायरस से जुड़ा कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश में अब तक कुल 678 सैंपल भेजे गए हैं.

जिनमें से 554 की रिपोर्ट आ चुकी है. जबकि 177 लोगों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. राज्य में 8452 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इसमें तबलीगी जमात में गए हुए 245 लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है. खास बात यह है कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन में सख्ती बढ़ाई है.

पढ़े: उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच रोज आठ से एक बजे तक खुलेंगे बैंक

उसके बाद एक तरफ सोशल डिस्टेंसिंग पर काम हुआ है तो दूसरी तरफ लोग खुद भी इसको लेकर जागरूक हुए हैं. शायद इसी का नतीजा है कि अब तक राज्य कोरोना वायरस के पहले फेज में ही है. सबसे अच्छी बात यह है कि राज्य में पिछले 96 घंटे में एक भी मामला सामने नहीं आया है. इस तरह मौजूदा आंकड़े उत्तराखंड के कोरोना वायरस पर जीत के संकेत दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details