उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड में राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं, प्रशासन पर उठे सवाल - Dehradun Hindi Samachar

विकासनगर में ठंड इतनी बढ़ गई है कि लोग घरो में दुबकने को मजबूर हैं. लेकिन तहसील प्रशासन ने क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था अभी तक नही की है.

No bonfire
अलाव की नहीं हुई व्यवस्था,

By

Published : Dec 26, 2019, 8:49 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 9:03 PM IST

विकासनगर: बर्फबारी से देवभूमि में पारा काफी कम हो गया है. इसका असर विकासनगर में देखने को मिल रहा है. यहां ठंड इतनी बढ़ गई है कि लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं.जौनसार क्षेत्र में लगातार पाला गिरने से तापमान में काफी गिरावट आई है. आलम ये है कि साहिया बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से लोग रोजमर्रा की वस्तुओं को खरीदने के लिए आते हैं, साथ ही पर्यटक साहिया होते हुए चकराता जाते हैं. लेकिन तहसील प्रशासन ने यहां अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की है. जिससे स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है.

स्थानीय दुकानदार गगन सब्बरवाल ने बताया कि कोहरे के कारण ठंड काफी बढ़ चुकी है. हम अपनी व्यवस्था से लकड़ी इकट्ठा करके अलाव जला रहे हैं. जिससे कि राहगीरों को थोड़ी राहत मिल सके. इस क्षेत्र में तहसील प्रशासन ने अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की है.

ये भी पढ़ें:CAA बवाल: आपसी सौहार्द के लिए कल रोजा रखेंगे मुस्लिम समाज के लोग, काजी ने की अपील

सामाजिक कार्यकर्ता भीमदाद वर्मा ने बताया कि इलाके में ठंड का प्रकोप काफी हद तक बढ़ गया है. प्रशासन ने साहिया बाजार के चौराहों और भीड़ वाली जगह पर अभी तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की है. एसडीएम कालसी अपूर्वा सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक को निर्देश दे दिए गए हैं, शुक्रवार से अलाव की व्यवस्था करा दी जाएगी.

Last Updated : Dec 26, 2019, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details