देहरादून:कोरोना वायरस से बचाव को लेकर उत्तराखंड सरकार इसे महामारी घोषित कर चुकी है. तो वहीं इसके बचाव को लेकर देहरादून कलेक्ट्रेट बेपरवाह दिखाई दिया. यहां काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारी पब्लिक डीलिंग के समय कोई भी सुरक्षा नहीं अपना रहे हैं. यहां कोई भी कर्मचारी ने मास्क पहने नजर नहीं आया. साथ ही कचहरी परिसर और परेड ग्राउंड पर धरना देने वाले कर्मचारी भी इसके प्रभाव से अनजान बने हुए हैं. ईटीवी भारत के कैमरें में कैद तस्वीरें इस बात का प्रमाण हैं.
दरअसल, डीएम व एडीएम ऑफिस में कार्यरत कर्मियों के अलावा दस्तावेजों के आवेदन वाले ई डिस्ट्रिक्ट काउंटर पर बैठे कर्मचारी कोरोना वायरस से खुद का कोई बचाव नहीं कर रहे हैं. इस मामले में देहरादून जिला अधिकारी का कहना है कि वायरस के बचाव से संबंधित विशेषज्ञों की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी जा रही है, ताकि वह अपने इलाके व कार्यालय को सैनिटाइज कर सकें.
कचहरी परिसर में भी जागरुकता की कमी