देहरादूनः भारत-चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प मामले में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद होने के बाद से देशभर में चीनी सरकार के खिलाफ आक्रोश है. देशभर में चाइना बॉयकॉट के साथ-साथ चीनी सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. एक दिन पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने चीनी कंपनी का 5 हजार करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट केंद्र की मंजूरी के बाद रद्द कर दिया था. लेकिन उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश में चल रहे चाइनीज प्रोजेक्ट पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है. जानिए, इसके पीछे की वजह...
चीन सीमा पर लगातार बढ़ रहे विवाद के बाद जहां पूरे देश में चीनी सामान और चीनी निवेशकों को लेकर लोगों में गुस्सा है. वहीं, चीन सीमा से सटे राज्य उत्तराखंड में भी चीनी सामानों के बहिष्कार के साथ प्रदेश में चल रहे चाइनीज कंपनियों के प्रोजेक्ट्स को बंद करने की मांग उठ रही है. हालांकि इस पर फैसला केंद्र सरकार को लेना है, क्योंकि ये अंतरराष्ट्रीय स्तर का मामला है.