देहरादून: लोकसभा में दिल्ली पश्चिम से सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के चारधाम पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 825 किलोमीटर लंबी चारधाम सड़क परियोजना ऋषिकेश, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ तक बनाया जा रहा है. 12 हजार 70 करोड़ रुपए की इस परियोजना में 53 प्रोजेक्ट में से 40 प्रोजेक्ट सरकार की तरफ स्वीकृत किए गए हैं.
इसके साथ ही टनकपुर-पिथौरागढ़ कैलाश मानसरोवर रोड का 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. चारधाम परियोजना पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि पूरे प्रोजेक्ट की कीमत 12 हजार 70 करोड़ है. इसमें 53 प्रोजेक्टेस हैं, इसमें से 671 किमी 9,474 करोड़ के 40 प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए हैं. 646 किमी में 8,378 करोड़ के 38 प्रोजेक्ट्स अवार्ड हुए हैं, 9 प्रोजेक्ट पूरे हुए हैं जो 78 किमी के 10,025 करोड़ रुपए के हैं. 9 हजार 474 करोड़ रुपए की लागत से चारधाम परियोजना में 671 किमोमीटर सड़क बन रही है. इसके साथ ही 10 हजार 25 करोड़ रुपए के 9 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं.
केंद्रीय मंत्री गडकरी के मुताबिक उत्तराखंड में चारधाम परियोजना के तहत 569 किलोमीटर के 29 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, जो 7353 करोड़ रुपए की लागत बन रहा है. साथ ही परियोजना में 605 करोड़ रुपए के दो प्रोजेक्ट टेंडर प्रक्रिया में हैं, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा. लोकसभा में केंद्रीय मंत्री गडकरी में जवाब देते हुए कहा कि उत्तराखंड में अभी तक चारधाम परियोजना के तहत 5111 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं और सड़क निर्माण का कार्य जारी है.