देहरादून/चेन्नई: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद होने वाले मेजर विभूति ढौंडियाल (Major Vibhooti Dhaundiyal) की पत्नी नितिका ढौंडियाल (Nitika Dhaundiyal) भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल हो गईं हैं. नितिका ढौंडियाल ने सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर ज्वाइनिंग ली है. आपको बता दें कि नितिका ढौंडियाल 18 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के बाद हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी हैं. उनके जज्बे को पूरे देश के लोगों ने उस वक्त सराहा था, जब उनका पति को श्रद्धांजलि देते हुए वीडियो वायरल हुआ था. नितिका ने अपने पति की शहादत के कुछ दिन बाद ही सेना में शामिल होने का मन बना लिया था.
नोएडा में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर रहीं नितिका ने नौकरी छोड़ कर दिसंबर 2019 में इलाहाबाद में वुमेन स्पेशन एंट्री स्कीम की परीक्षा दी थी. परीक्षा को वो पिछले साल ही पास कर चुकी थीं. वो स्क्रीनिंग टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्राउंड टेस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट पास कर चुकी थीं.
मार्च 2020 में इसकी मेरिट लिस्ट जारी हुई. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद चेन्नई की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) से नितिका को कॉल लेटर मिल गया था. अब ट्रेनिंग पूरी करने के बाद, नितिका आधिकारिक रूप से सेना की वर्दी पहन, बतौर लेफ्टिनेंट सेना में शामिल हो गईं हैं. आपको बता दें कि मेजर विभूति के शहीद होने के बाद सोशल मीडिया पर नीतिका का अपने पति को अलविदा करने का भावुक वीडियो वायरल हुआ था.
कॉलेज में मिले थे विभूति और नितिका
नीतिका और मेजर ढौंडियाल पहली बार कॉलेज में मिले थे. अप्रैल 2018 में उनकी शादी हो गई थी, लेकिन शादी की पहली सालगिरह से कुछ महीने पहले ही पुलवामा हमले के बाद उन्होंने अपने पति मेजर विभूति ढौंडियाल को खो दिया था. हालांकि नितिका ने 18 फरवरी को अपने पति की पहली पुण्यतिथि पर ही सेना में शामिल होकर देश सेवा करने की बात कही थी.
पढ़ें-मेधावी छात्र-छात्राओं के सपनों में बाधा नहीं बनेगी गरीबी, सरकार देगी नि:शुल्क कोचिंग
पुलवामा में शहीद हुए थे मेजर विभूति
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था. इस ऑपरेशन में मेजर विभूति अपनी टीम को लीड कर रहे थे. इस दौरान पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड को मेजर विभूति की टीम ने मार गिराया, लेकिन मेजर विभूति आंतकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए.
...जब रो पड़ा था पूरा देश