देहरादून: पर्यावरण एवं सामाजिक महत्व को प्रमुखता देने वाले नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने अपनी पत्नी डाॅ. विनीता शंकर के साथ हेस्को ग्राम शुक्लापुर का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने हेस्को ग्राम में विभिन्न तकनीकियों को देखा और यहां बनाये गए वाटर मिल स्टेशन का उद्घाटन भी किया. हेस्को में चकराता, टिहरी गढ़वाल, मालदेवता, बांदल घाटी और देहरादून के आसपास के गांवों से आये करीब 400 से ज्यादा ग्रामीणों ने परंपरागत ढोल दमाऊ और फूल मालाओं के साथ डाॅ. राजीव कुमार और उनके साथ आये सभी अतिथियों का स्वागत किया.
इसके बाद हेस्को में डाॅ राजीव कुमार और मौजूद अधिकारियों समेत हेस्को से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक की गई. बैठक की शुरूआत में डाॅ.अनिल जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत व अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि हेस्को लोकल नीड मीट लोकली और इकाॅलोजी इंक्लूसिव इकोनाॅमी नारों पर कार्य करता है. जो आज देश की नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. आर्थिक उन्नति में गांवों की भागीदारी महत्वपूर्ण है अगर इस देश के समग्र विकास की चिंता करनी है.