उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने स्थानीय उत्पादों के जरिये स्वरोजगार के प्रयासों की सराहना - पर्यावरण एवं सामाजिक महत्व

पर्यावरण एवं सामाजिक महत्व को प्रमुखता देने वाले नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने अपनी पत्नी डाॅ. विनीता शंकर के साथ हेस्को ग्राम शुक्लापुर का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने हेस्को ग्राम में विभिन्न तकनीकियों को देखा और यहां बनाये गए वाटर मिल स्टेशन का उद्घाटन भी किया.

rajiv-kumar-arrived-hesco
डॉ राजीव कुमार पहुंचे हेस्को

By

Published : Feb 27, 2021, 12:42 PM IST

देहरादून: पर्यावरण एवं सामाजिक महत्व को प्रमुखता देने वाले नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने अपनी पत्नी डाॅ. विनीता शंकर के साथ हेस्को ग्राम शुक्लापुर का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने हेस्को ग्राम में विभिन्न तकनीकियों को देखा और यहां बनाये गए वाटर मिल स्टेशन का उद्घाटन भी किया. हेस्को में चकराता, टिहरी गढ़वाल, मालदेवता, बांदल घाटी और देहरादून के आसपास के गांवों से आये करीब 400 से ज्यादा ग्रामीणों ने परंपरागत ढोल दमाऊ और फूल मालाओं के साथ डाॅ. राजीव कुमार और उनके साथ आये सभी अतिथियों का स्वागत किया.

इसके बाद हेस्को में डाॅ राजीव कुमार और मौजूद अधिकारियों समेत हेस्को से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक की गई. बैठक की शुरूआत में डाॅ.अनिल जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत व अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि हेस्को लोकल नीड मीट लोकली और इकाॅलोजी इंक्लूसिव इकोनाॅमी नारों पर कार्य करता है. जो आज देश की नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. आर्थिक उन्नति में गांवों की भागीदारी महत्वपूर्ण है अगर इस देश के समग्र विकास की चिंता करनी है.

तो विज्ञान व तकनीकि को गांवों के बीच में ले जाना होगा और साथ ही गांव के अपनी परिस्थितियों में किये हुए प्रयोग का मुख्यधारा में स्थान मिलना चाहिये. बैठक में उन्होंने हेस्को की तकनीकियों व कार्यों और आजीविका संदर्भित विषयों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद डाॅ. राजीव कुमार और उनके साथियों ने हेस्को के वाटर रिचार्जिंग माॅडल का मुआयना किया. उन्होंने विभिन्न जल ईकाइयों जिनमें कि तालाब, जलछिद्र, चैकडैम आदि का भी निरीक्षण किया.

पढ़ें:चुनाव से ठीक पहले CM ने बांटे 17 लोगों को दायित्व, मिला राज्यमंत्री का दर्जा

इसके पश्चात हेस्को में बनाए गए वाटर मिल स्टेशन का उद्घाटन डाॅ. राजीव कुमार द्वारा किया गया. राजीव कुमार और उनके साथ आये अन्य अतिथियों ने हेस्को की विभिन्न तकनीकियों-घराट, किसान बैंक, फल एवं खाद्य प्रसंस्करण इकाई, लो कॉस्ट ब्रिज, स्टीम स्टोव, बायोगैस, सोलर ड्रायर, वाइज बैंक, बच्चों का अखबार और रिबर्थ का भी अवलोकन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details