देहरादून:19 दिसंबर को सचिवालय के वीर चंद्र गढ़वाली सभागार में नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. जिसको लेकर शासन में इस वक्त तैयारियां जोरों पर है. मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह अवकाश पर हैं, लिहाजा अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश को इस बैठक के लिए अहम जिम्मेदारी दी गई है.
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने ईटीवी भारत से बताया कि प्रदेश में पलायन आयोग गठित किया गया है, जिसकी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के ऐसे 524 गांव को चिन्हित किया गया है. जिनमें पिछले कुछ सालों में पलायन 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.