देहरादून: शिक्षा में गुणवत्ता को लेकर चलाए जा रहे निष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को उत्तराखंड में भी की गई. इस दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक मौजूद रहे. साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के अलावा कई एनसीईआरटी (National Council Of Educational Research) के अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.
पढ़ें- 9 नवंबर को लांच होगी सोलर योजना, जनता को मिलेगी सब्सिडी
दरअसल, बदलते समय के साथ बदलती शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए NCERT शिक्षकों को ट्रेनिंग देता आया है. इसी कड़ी में पूरे देश में NCERT प्राथमिक शिक्षकों को निष्ठा कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग दे रहा है. जिसका मकसद बेहतर गुणवत्ता परक शिक्षा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को देना है.
उत्तराखंड में हुई निष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत. शिक्षकों को संबोधित करते हुए एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने शिक्षकों को अपने मूल कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया तो वहीं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि ट्रेनिंग के नाम पर जो बजट दिया गया है और इसमें जो खर्चा हो रहा है उसका आउटपुट भी दिखना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो कि पहले की ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत इस बार भी वही देखने को मिले.