उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने पर बोले निशंक, हमने किया वादा, सीएम ने पूरा कर दिया - summer capital

गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश रोखरियाल निशंक ने कहा कि उनके द्वारा जो कहा गया सीएम ने वही किया. इस घोषणा के बाद सभी को खुश होना चाहिए. क्योंकि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

dehradun
रमेश रोखरियाल निशंक

By

Published : Mar 9, 2020, 9:26 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 11:43 AM IST

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के ऐतहासिक फैसले पर बीजेपी उत्साहित नजर आ रही है. वहीं गैरसैंण को लेकर वह अपना क्रेडिट लेने से नहीं चूक रहे हैं. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री और हरिद्वार सांसद ने भी गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने को लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत की प्रसंशा की है. उन्होंने कहा कि हमने जो वादा किया था, उसे सीएम ने पूरा किया है.

रमेश पोखरियाल निशंक ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री को कहा गया था और उन्होंने इस काम को किया है. इस घोषणा के बाद सभी को खुश होना चाहिए. क्योंकि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. गैरसैंण गढ़वाल और कुमाऊं का केंद्र भी है.

गैरसैंण पर निशंक का बयान

ये भी पढ़े:गैरसैंणः बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार, दो बार की सरकार में क्यों नहीं बनाई स्थायी राजधानी

गौरतलब है कि राज्य गठन के समय से ही गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाए जाने की मांग होती रही है. पिछले दो दशकों में राज्य में बीजेपी और कांग्रेस दोनों की सरकार रही, लेकिन किसी भी सरकार ने गैरसैंण को राजधानी नहीं बनाया.

वहीं इस बार के गैरसैंण बजट सत्र में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐतहासिक फैसला लेते हुए गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर दिया. जिससे प्रदेश के लोगों में खुशी की लहर है. हालांकि कांग्रेस ने त्रिवेंद्र रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मात्र एक राजनीतिक स्टंट है और राज्य में दो राजधानी का कोई औचित्य नहीं है. वहीं कांग्रेस ने कहा कि अगर वह सत्ता में आती है तो गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाएगी.

Last Updated : Mar 16, 2020, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details