उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HRD मंत्री निशंक ने महिलाओं को दी शुभकामना, बोले- देवभूमि है विरांगनाओं की भूमि - uttarakhand news

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देहरादून पहुंचे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने महिलाओं को शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में मातृशक्ति को हमेशा शीर्ष पर रखा गया है. जहां महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि है.

dehradun
रमेश पोखरियाल निशंक

By

Published : Mar 8, 2020, 10:43 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 11:11 PM IST

देहरादून:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुभकामनाएं दी. महिला दिवस के मौके पर एचआरडी मिनिस्टर ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में मातृशक्ति को हमेशा शीर्ष पर रखा है. उत्तराखंड ने गौरा देवी, तीलू रौतेली जैसी कई वीरांगना देश को दी है.

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में मातृशक्ति को हमेशा शीर्ष पर रखा गया है. जहां महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि है. जिसका उदाहरण उत्तराखंड में मौजूद कदम कदम पर देवियों के वह मंदिर हैं, जो कि सदियों से यहां पर पूजे जाते हैं. उत्तराखंड में महिला शक्ति के रूप में वीरांगनाओं का पुराना इतिहास है. जहां तीलू रौतेली, गौरा देवी जैसी महिलाएं इतिहास में हुई हैं. वहीं आज भी उत्तराखंड की कई ऐसी बेटियां हैं जो कि पूरे देश में ही नहीं बल्कि विश्व में अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं.

रमेश पोखरियाल निशंक

ये भी पढ़े:HRD मिनिस्टर निशंक बोले, उत्तराखंड की यूनिवर्सिटी को अब विश्व रैंकिंग में आगे आने की है जरूरत

इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं की क्षमता पर बोलते हुए मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज देश की युवा महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. उन्होंने मानव संसाधन विकास विभाग को लेकर भी जानकारी दी कि लगातार एक मार्च से 8 मार्च तक विभाग द्वारा पूरे देश में महिला उत्थान को लेकर कई कार्यक्रम किए गए.

Last Updated : Mar 8, 2020, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details