देहरादून:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुभकामनाएं दी. महिला दिवस के मौके पर एचआरडी मिनिस्टर ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में मातृशक्ति को हमेशा शीर्ष पर रखा है. उत्तराखंड ने गौरा देवी, तीलू रौतेली जैसी कई वीरांगना देश को दी है.
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में मातृशक्ति को हमेशा शीर्ष पर रखा गया है. जहां महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि है. जिसका उदाहरण उत्तराखंड में मौजूद कदम कदम पर देवियों के वह मंदिर हैं, जो कि सदियों से यहां पर पूजे जाते हैं. उत्तराखंड में महिला शक्ति के रूप में वीरांगनाओं का पुराना इतिहास है. जहां तीलू रौतेली, गौरा देवी जैसी महिलाएं इतिहास में हुई हैं. वहीं आज भी उत्तराखंड की कई ऐसी बेटियां हैं जो कि पूरे देश में ही नहीं बल्कि विश्व में अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं.