उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरीश रावत के EVM सवाल पर निशंक ने दिया जवाब, बोले- कांग्रेस नेताओं को अब करना चाहिए आराम - Congress defeat in Uttarakhand Lok Sabha elections

हरीश रावत के EVM पर सवाल के जवाब में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल ने कहा कि कांग्रेस को समझ जाना चाहिए कि उनका जनाधार खत्म हो चुका है. निशंक ने हरीश रावत पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब उनके पास कुछ बोलने के लिए बचा नहीं तो कुछ तो बोलेंगे ही

हरीश रावत के EVM के सवाल पर जवाब देते निशंक.

By

Published : May 25, 2019, 8:46 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार और हरीश रावत के EVM पर सवाल के जवाब में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल ने कहा कि कांग्रेस को समझ जाना चाहिए कि उनका जनाधार खत्म हो चुका है. निशंक ने हरीश रावत पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब उनके पास कुछ बोलने के लिए बचा नहीं तो कुछ तो बोलेंगे ही.

जानकारी देते बीजेपी नेता रमेश पोखरियाल.

बता दें कि लोकसभा चुनावों में मिली हार पर हरीश रावत ने EVM की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे. जिसके जवाब में रमेश पोखरियाल निशंक ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस जनता के मूड का आकलन नहीं कर पा रही है. देश ने कांग्रेस को ठुकरा दिया है और लोगों ने कांग्रेस को आराम फरमाने का आदेश दे दिया है.

निशंक ने कहा की बंगाल जैसे राज्य में जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या हुई वहां भी बीजेपी ने अपना परचम लहराया है और जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकारें हैं वहां भी जनता ने मन बदल कर बीजेपी को चुना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details