उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैंपियन के प्रवासी वाले बयान पर निशंक का पलटवार, खुद को बताया उत्तराखंड का बेटा

खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल 'निशंक' को प्रवासी पक्षी बताया था. साथ ही हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए अपनी पत्नी को मजबूत दावेदार बताते हुए टिकट मांगा था. वहीं डोईवाला पहुंचे निशंक से जब पत्रकारों ने इस पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हूं. उत्तराखंड का कोना-कोना मेरा घर है. इसके साथ ही मैं पूरे प्रदेश का बेटा हूं.

जानकारी देते सांसद निशंक.

By

Published : Mar 13, 2019, 11:40 AM IST

डोईवाला: लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बीजेपी में टिकट के लिए गुटबाजी शुरू हो गई है. एक ओर विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने सांसद निशंक को प्रवासी कहा है, तो वहीं दूसरी ओर अब निशंक ने चैंपियन के बयान पर पलटवार करते हुए खुद को उत्तराखंड का बेटा बताया है. दोनों नेताओं की बयानबाजी से पार्टी की आंतरिक गुटबाजी अब सबके सामने आ गई है.

दरअसल खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल 'निशंक' को प्रवासी पक्षी बताया था. साथ ही हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए अपनी पत्नी को मजबूत दावेदार बताते हुए टिकट मांगा था.

जानकारी देते सांसद निशंक.

वहीं डोईवाला पहुंचे निशंक से जब पत्रकारों ने इस पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हूं. उत्तराखंड का कोना-कोना मेरा घर है. इसके साथ ही मैं पूरे प्रदेश का बेटा हूं.

उन्होंने कहा कि विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कोई जानकारी नहीं रही होगी तो जानकारी देने का काम हमारा है, हम उनको जानकारी देंगे. 5 साल में हरिद्वार के घर-घर में मैने जगह बनाई है. हरिद्वार लोकसभा में मैंने 5 साल में 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details