मसूरी:11 हिमालयी राज्यों के विकास में बाधक एक जैसी समस्याओं पर मसूरी में हिमालयन कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है. हिमालयी राज्यों के कॉन्क्लेव में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हिमालयी राज्यों की सीमाओं की सुरक्षा करने की जरुरत है. साथ ही पर्यावरण और विकास के बीच भी संतुलन बनाया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अगर विकास को लेकर पर्यावरण से छेड़छाड़ की जाती है तो उसके हानिकारक परिणाम सामने आएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि हिमालयी राज्यों के विकास के लिए एक मजबूत नीति की जरुरत है. जिससे हिमालयी राज्यों की समस्याओं को दूर किया जा सके. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी राज्य अपनी समस्याओं पर एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजें.