उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिमालयन कॉन्क्लेवः निर्मला सीतारमण ने कहा- हिमालयी राज्यों के लिए मजबूत नीति की जरुरत - निर्मला सितारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी राज्य अपनी समस्याओं पर एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजें. जिससे केंद्र सरकार उस पर काम कर सभी हिमालयी राज्यों के विकास के लिए एक ठोस नीति बना सके.

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

By

Published : Jul 28, 2019, 4:42 PM IST

Updated : Jul 28, 2019, 8:57 PM IST

मसूरी:11 हिमालयी राज्यों के विकास में बाधक एक जैसी समस्याओं पर मसूरी में हिमालयन कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है. हिमालयी राज्यों के कॉन्क्लेव में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हिमालयी राज्यों की सीमाओं की सुरक्षा करने की जरुरत है. साथ ही पर्यावरण और विकास के बीच भी संतुलन बनाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर विकास को लेकर पर्यावरण से छेड़छाड़ की जाती है तो उसके हानिकारक परिणाम सामने आएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि हिमालयी राज्यों के विकास के लिए एक मजबूत नीति की जरुरत है. जिससे हिमालयी राज्यों की समस्याओं को दूर किया जा सके. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी राज्य अपनी समस्याओं पर एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजें.

पढ़ें-मसूरी में हिमालयन कॉन्क्लेव शुरू, आपदा समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर रहे 11 राज्यों के प्रतिनिधि

उन्होंने कहा कि हिमालयी राज्यों को संयुक्त रूप से अपने प्रदेश के विकास के लिए काम करना होगा. वहीं 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष द्वारा भी हिमालय राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया की हिमालयी राज्यों के विकास के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता को वह अपनी रिपोर्ट में रखेंगे. जिसके बाद यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी. कॉन्क्लेव में आए हिमालयी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रतिनिधियों ने राज्य के विकास को लेकर वित्त मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा.

Last Updated : Jul 28, 2019, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details