उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना 'जंग': निरंकारी समाज ने सीएम को सौंपा 50 लाख रुपए का चेक - निरंकारी समाज

संत निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की और उन्हें 50 लाख रुपए का चेक सौंपा.

cm trivendra rawat
सीएम को सौंपा 50 लाख रुपए का चेक

By

Published : Apr 6, 2020, 8:23 PM IST

मसूरी:कोरोना वायरस के खिलाफ महाजंग में हर कोई अपने-अपने स्तर पर सरकार का सहयोग कर रहा है. संत निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की और उन्हें 50 लाख रुपए का चेक सौंपा.

इस मौके पर हरभजन सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ने पर निरंकारी मिशन के प्रदेश में स्थित सभी सत्संग भवन को आइसोलेशन वॉर्ड के रूप में जिला प्रशासन इस्तेमाल कर सकता है. संत निरंकारी मिशन कोरोना वायरस की इस लड़ाई में सरकार की हरसंभव मदद करेगा.

ये भी पढ़ें:सरकार के सभी दावे फेल, लॉकडाउन की वजह से 25 फीसदी महंगे हुए घरेलू सामान

वहीं, मसूरी रोटरी क्लब द्वारा 45,100 रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया गया है. रोटरी क्लब के नीतीश मोहन का कहना है कि क्लब के सभी सदस्य कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में राज्य और केंद्र सरकार की हरसंभव मदद करने को तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details