मसूरी:कोरोना वायरस के खिलाफ महाजंग में हर कोई अपने-अपने स्तर पर सरकार का सहयोग कर रहा है. संत निरंकारी मंडल के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की और उन्हें 50 लाख रुपए का चेक सौंपा.
इस मौके पर हरभजन सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ने पर निरंकारी मिशन के प्रदेश में स्थित सभी सत्संग भवन को आइसोलेशन वॉर्ड के रूप में जिला प्रशासन इस्तेमाल कर सकता है. संत निरंकारी मिशन कोरोना वायरस की इस लड़ाई में सरकार की हरसंभव मदद करेगा.