देहरादून: निरंजनपुर मंडी में कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम के निर्देश पर मंडी को 4 जून से 11 जून तक बंद कर दिया गया था. जिसके बैठक कर बाद 14 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया है. वहीं मंडी का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए देहरादून के मालदेवता और नानुरखेड़ा को वैकल्पिक तौर पर संचालन किया जा रहा है.
बता दें कि, निरंजनपुर मंडी में 180 सैंपल में से 32 आढ़तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसको देखते हुए मंडी को सीएम के निर्देश पर 4 जून से 11 तक मंडी बंद कर दी गई है. ऐसे में मंडी समिति ने सुरक्षा के मद्देनजर मंडी परिसर में स्थित सभी बंद दुकानों को नगर निगम द्वारा सैनिटाइज कराने का निर्णय लिया. इसके साथ ही समिति ने मंडी के आढ़ती, श्रमिक और कर्मचारियों को अपने-अपने घरों में क्वारंटाइन रहने को कहा गया है.