देहरादून: निरंजनपुर मंडी के आढ़तियों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सब्जी मंडी को 11 जून तक बंद कर दिया गया है. मंडी बंद होने के कारण देहरादून के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. मंडी सचिव ने लोगों को परेशानियों को दूर करते हुए कहा कि मंडी की तरफ से मोबाइल वैन की संख्या को बढ़ाई जाएगी और लोगों को सस्ते दर सब्जी-फल पर उपलब्ध कराए जाएंगे. मंडी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम से गुरुवार को मंडी बंद करने का निर्देश दिया था. सीएम के निर्देश पर जिलाधिकारी ने आनन-फानन में मंडी को 11 जून तक बंद करने का निर्देश दिया है.
निरंजनपुर मंडी में बीते दो सप्ताह में एक आढ़ती कोरोना पॉजिटिव निकला था. जिसके बाद मंडी को सैनेटाइज करते हुए तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. लेकिन मंडी में संक्रमण नहीं रुका और गुरुवार तक मंडी में कुल 32 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो गई. मंडी समिति का लक्ष्य है कि मंडी बंद रहते समय कम से कम 50 मोबाइल वाहनों से सस्ती फल और सब्जियों को शहर में सप्लाई की जाएगी.