उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: मंडी समिति केवल दो हजार वेंडरों और आढ़तियों को जारी करेगा पास, ऑड-ईवन के तहत आएंगे लोडर - देहरादून हिंदी समाचार

देहरादून की निरंजनपुर मंडी में लॉकडाउन लागू होने के बाद अधिक संख्या में पास जारी कर दिए गए थे, जिससे मंडी के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था. ऐसे में अब मंडी समिति ने केवल दो हजार वेंडरों और फुटकर विक्रेताओं को पास जारी करने का निर्णय लिया है.

dehradun niranjan mandi
मंडी समिति केवल दो हजार वेंडरों को जारी करेगी पास

By

Published : May 13, 2020, 5:00 PM IST

देहरादून: राजधानी की निरंजनपुर मंडी के खुलने का समय रात 2 बजे से सुबह 7 बजे तक का समय निर्धारित कर दिया गया था, जिसे समिति ने 2 घंटे और बढ़ा कर रात 2 बजे से सुबह 9 बजे तक कर दिया है. फिर भी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा था. ऐसे में अब मंडी समिति ने निर्णय लिया है कि मंडी ऑड-ईवन फॉर्मूले के अंतर्गत खुलेगी. साथ ही माल वाहक गाड़ियां दिनों के हिसाब से आएंगी.

मंडी समिति केवल दो हजार वेंडरों को जारी करेगी पास

देहरादून की निरंजनपुर मंडी में लॉकडाउन होने के बाद पास जारी किए गए थे. लेकिन पास अधिक बंट जाने से मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था. सोशल डिस्टसिंग का उल्लंघन होने की वजह से मंडी समिति ने निर्णय लिया है कि मंडी आने वाले केवल दो हजार वेंडरों और फुटकर विक्रेताओं को ही पास जारी किए जाएंगे और रोस्टर के हिसाब से ही इन्हें मंडी में प्रवेश मिलेगा. शुरुआत में एक हजार वेंडर और फुटकर विक्रेताओं को ही प्रवेश मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें: पुणे से हरिद्वार पहुंचे दो प्रवासियों में कोरोना जैसे लक्षण, किये गये आइसोलेट

वहीं, मंडी सचिव विजय थपियाल ने बताया कि इससे पहले मंडी समिति की ओर से काफी ज्यादा पास जारी कर दिए गए थे, जिससे मंडी के भीतर काफी भीड़ थी. जिस वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था, जिसे देखते हुए मंडी प्रशासन ने बैठक की. इस दौरान ये निर्णय लिया गया कि मंड़ी की क्षमता को देखते हुए पास जारी किए जाएं. थपियाल ने बताया कि वेंडरों और रिटेलरो को मिला कर केवल दो हजार पास जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- लॉकडाउन चार के बारे में 18 मई से पहले बताया जाएगा

उन्होंने बताया कि मंडी आने वाले लोडर वाहनों को ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत ही मंडी में बुलाएंगे. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ईवन नंबर वाले वाहन मंडी में प्रवेश करेंगे और मंगलवार, गुरुवार ओर शनिवार को ऑड नंबर वाले वाहनो को प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा पास में दिए गए समय के अनुसार ही वेंडर मंडी के भीतर प्रवेश कर सकेगा, ताकि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भली-भांति हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details