देहरादून: मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र कोरोना महामारी का शिकार होने लगे हैं. एग्रो हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही हैं और परीक्षा देने पहुंचे छात्रों में कोरोना के मामले भी सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि 9 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है.
पिछले दिनों मेडिकल के 5 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई थी. वहीं, अब मेडिकल की पढ़ाई कर रहे कुछ अन्य छात्र भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. उधर हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल विश्वविद्यालय में MBBS की परीक्षाएं चल रही हैं, जिसमें प्रदेश और बाहरी छात्रों ने भी हिस्सा लिया है. ऐसे में कोरोना संदिग्ध छात्रों का कोविड टेस्ट भी करवाया जा रहा है.