उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ड्यूटी पर लापरवाही बरतना पड़ा महंगा, 9 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

देहरादून में पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कितनी मुस्तैदी और जिम्मेदारी से निभा रहे हैं. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि एसएसपी के निरीक्षण में 9 पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले. जिन्हें अब लाइन हाजिर कर दिया गया है.

Policemen Line Hazir
पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

By

Published : Sep 14, 2022, 10:46 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 12:04 PM IST

देहरादूनःड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 9 पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब मिले. जिस पर एसएसपी ने सभी को लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) ने इससे पहले सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए थे. साथ ही रात के समय अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की नियमित चेकिंग कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा था. इसके बावजूद कई पुलिसकर्मी और अधिकारी बाज नहीं आए.

इसी कड़ी में एसएसपी दलीप कुंवर पुलिसकर्मी किस प्रकार से ड्यूटी निभा रहे हैं, इसका निरीक्षण करने निकले. उन्होंने देहरादून के विभिन्न स्थानों पर तैनात रात्रि ड्यूटी का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब (Policeman Absent from duty) मिले. जिस पर उनका पारा चढ़ गया और तत्काल प्रभाव से गैरहाजिर पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर (Policemen Line Hazir) कर दिया. साथ ही संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड पुलिस में बनेगा एडिशनल SI का नया पद, CM धामी ने ग्रेड-पे की समस्या का निकाला हल

ये पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिरःएसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके निरीक्षण में 9 पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी में लापरवाही बरती है. जिनमें उपनिरीक्षक महावीर सिंह थाना डालनवाला, हेड कांस्टेबल अनोज राणा कोतवाली नगर, हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद थाना वसंत विहार, हेड कांस्टेबल राकेश सेमवाल थाना पटेलनगर, हेड कांस्टेबल शोभा गौड़ थाना कैंट, कांस्टेबल योगेश भट्ट थाना बसंत बिहार, कांस्टेबल सुरेंद्र खंतवाल थाना डालनवाला, कॉन्स्टेबल आजाद सिंह थाना पटेल नगर और कांस्टेबल योगेश सैनी थाना कैंट को लाइन हाजिर किया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2022, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details