देहरादून: ऐतिहासिक झंडे जी मेले में बड़ा हादसा हो गया है. शुक्रवार को 105 फीट ऊंचे झंडे जी का आरोहण किया जा रहा था, तभी ध्वज दंड टूट कर गिर गया. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई. इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए. जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को देहरादून के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
शुक्रवार शाम को पांच बजे 105 फीट ऊंचे झंडे जी का आरोहण किया जा रहा था. तभी झंडे का 20 फीट नीचे का अचानक टूटकर गिर गया. जिसके चलते कुछ श्रद्धालु झंडे के नीचे आ गए और मौके पर अफरा-तफरी मची गई. इस हादसे में नौ लोग गभीर रूप से घायल हो गए थे. हालांकि, समय रहते पुलिस और प्रशासन ने स्थिति पर काबू पा लिया.