उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे मिली नई जिम्मेदारी

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में कुल 9 वरिष्ठ शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से तबादला सूची जारी की गयी है.

education department officers transfer
तबादले

By

Published : Jul 19, 2021, 3:17 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) में बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले हुए हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक व प्राथमिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे आरके कुंवर को निदेशक की जिम्मेदारी से हटाते हुए उन्हें अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान का निदेशक बनाया गया है.

शिक्षा विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, सीमा जौनसारी को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है. जबकि, राधा उनियाल को प्रभारी निदेशक प्रारंभिक शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, वीरेंद्र सिंह रावत को प्रभारी अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी गढ़वाल मंडल बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना इफेक्ट: जिस स्कूल में की पढ़ाई, वहीं बेच रहे सब्जियां

एसपी खाली को प्रारंभिक अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड के साथ-साथ प्रभारी अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है. मुकुल कुमार सती को प्रभारी अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड के पद साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

आशारानी पैन्यूली को संयुक्त निदेशक एससीईआरटी उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि, विनोद कुमार सेमल्टी को प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी के पद से साथ-साथ जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा उत्तरकाशी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जितेंद्र सक्सेना को प्रभारी प्राचार्य डाइट उत्तरकाशी का पद सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details