देहरादून: पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिश के बाद भी उत्तराखंड कोरोना के चक्रव्यूह में फंसता जा रहा है. पहाड़ी जिलों में भी अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को भी उत्तराखंड में कोरोना के नौ मामले में सामने आए हैं. जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 120 तक हो गई है.
बुधवार को अल्मोड़ा में एक, हरिद्वार में एक, नैनीताल में दो, उत्तरकाशी में एक और उधम सिंह नगर में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 754 सैंपल लैब भेजे गए थे. अभी तक उत्तराखंड में कुल 15503 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैबों में भेजे जा चुके हैं.
पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव मिले, 120 पहुंचा आंकड़ा