उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना के चक्रव्यूह में फंसता जा रहा उत्तराखंड, आज नौ नए मामले आए सामने - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड में जैसे-जैसे प्रवासियों के लौटने का सिलसिला शुरू हुआ है, वैसे ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों ने रफ्तार पकड़ी है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : May 20, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 12:42 PM IST

देहरादून: पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिश के बाद भी उत्तराखंड कोरोना के चक्रव्यूह में फंसता जा रहा है. पहाड़ी जिलों में भी अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को भी उत्तराखंड में कोरोना के नौ मामले में सामने आए हैं. जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 120 तक हो गई है.

बुधवार को अल्मोड़ा में एक, हरिद्वार में एक, नैनीताल में दो, उत्तरकाशी में एक और उधम सिंह नगर में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 754 सैंपल लैब भेजे गए थे. अभी तक उत्तराखंड में कुल 15503 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल लैबों में भेजे जा चुके हैं.

पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव मिले, 120 पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड कोविड-19 कंट्रोल रूम की ओर से जारी किए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अभी 66 केस एक्टिव है.

जिलेवार एक्टिव केस की संख्या

जिला एक्टिव मरीज की संख्या
अल्मोड़ा 2
बागेश्वर 2
चमोली 1
देहरादून 17
हरिद्वार 1
नैनीताल 15
पौड़ी गढ़वाल 3
उधम सिंह नगर 22
उत्तरकाशी 3

अभीतक विभिन्न अस्पतालों से 53 कोरोना के पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Last Updated : Jun 17, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details