देहरादूनःभारत के पूरे हिमालय क्षेत्र में माउंटेनियरिंग में अपना वर्चस्व रखने वाले नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग (NIM) की टीम, उत्तराखंड द्वारा 'वाइब्रेंट विलेज योजना' के तहत उत्तराखंड के 10 जिलों के सीमांत इलाकों में साइकिल रैली कर वापस रविवार को देहरादून पहुंची है. नीम के माध्यम से ही वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत आयोजित की जा रही माउंटेन बाइकिंग रैली को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
रविवार को उत्तराखंड पर्यटन परिषद के निदेशक एडवेंचर विंग कर्नल अश्विनी पुंडीर ने माउंटेन बाइकिंग रैली का स्वागत किया. इस मौके पर पर्यटन निदेशालय में सीमांत इलाकों में एडवेंचर टूरिज्म के साथ-साथ लोगों को कैसे आजीविका से जोड़ा जाए और किस तरह से उच्च हिमालय क्षेत्र में नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग (एनआईएम) उत्तरकाशी के साथ मिलकर काम किया जाए इस पर चर्चा की गई.
ये भी पढ़ेंःवाइब्रेंट विलेज को लेकर सेना की पहल, शुरू किया बॉर्डर की ओर साइकिलिंग अभियान