मसूरी: कोरोना काल में लाखों लोगों का रोजगार छीन गया है. ऐसे में कई युवा स्वरोजगार अपना कर ना सिर्फ अपने जीवन को दिशा दे रहे हैं, बल्कि लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बन रहे हैं. ऐसी ही कुछ कहानी है लंढौर छावनी क्षेत्र के मलिंगार निवासी निकिता चौहान की. जो स्वरोजगार के जरिए अपने परिवार का सहारा बनी हुई हैं. साथ ही क्षेत्र की महिलाओं के किसी प्रेरणा से कम नहीं.
निकिता का कार्य गृहणियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने वाला है. मसूरी शहर की मलिंगार निवासी निकिता इन दिनों घर में पड़े पुराने सामान और बाजार से रॉ मैटेरियल लाकर घर की साजों सज्जा का सामान तैयार कर रही हैं. जिसकी स्थानीय स्तर पर काफी डिमांड है. साथ ही रक्षाबंधन को लेकर निकिता रंगबिरंगी राखियां भी बना रही हैं.
निकिता चौहान ने बताया कि पिछले साल उन्होंने प्रयोग के तौर पर घर में रखे वेस्ट मैटेरियल की राखी बनाई थी. जिसे लोगों ने पंसंद किया और करीब तीन सौ राखियां खरीदी. राखी बनाने के लिए निकिता मोती, रूद्राक्ष, कलावा आदि का इस्तेमाल करती है. वहीं, राखी बनाने में घर के सभी सदस्यों निकिता का सहयोग करते हैं. निकिता के ससुर, सास भी राखी बनाने में उसकी मदद करते हैं. वहीं, निकिता को अब तक हजार राखियों के ऑर्डर हैं. इसके अलावा आसपास के लोग बड़ी संख्या में राखी का आर्डर दे रहे हैं.