देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Infection) के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को बढ़ा दिया है. प्रदेश में नाइट कर्फ्यू को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. साथ ही इसे लेकर एसओपी के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं.
प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुले रहेंगे. जिम,शॉपिग मॉल, सिनेमा हॉल सभी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे. समस्त स्विमिंग पूल और वाटर पार्क 22 जनवरी तक बंद रहेंगे. राजनीतिक रैली, धरना प्रदर्शन की 22 जनवरी तक अनुमति नहीं होगी. कार्यालयों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 2682 संक्रमित, एक्टिव केस 17 हजार के पार