उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हड़ताल पर नहीं जाने वाले ऊर्जा निगम के उपनल कर्मियों को रात्रि और विशेष भत्ता, टोल फ्री नंबर जारी - Uttarakhand Upal Staff

ऊर्जा निगम ने उपनल कर्मियों को विशेष भत्ता और रात्रि पाली भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि इसका लाभ हड़ताल में शामिल ना होने वाले कर्मचारियों को ही मिलेगा. पावर कॉर्पोरेशन ने टोल फ्री नंबर 1912 भी जारी किया है. उपभोक्ता बिजली संबंधी परेशानी होने पर इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

ऊर्जा निगम
ऊर्जा निगम

By

Published : Oct 5, 2021, 1:32 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में ऊर्जा कर्मचारियों की हड़ताल से पहले निगम में तैनात उपनल कर्मियों के लिए ऊर्जा निगम ने आदेश जारी किया है. इसके तहत उपनल कर्मियों को विशेष भत्ता और रात्रि पाली भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, हालांकि इसका लाभ हड़ताल में शामिल ना होने वाले कर्मचारियों को ही मिलेगा.

प्रदेश में ऊर्जा निगम कर्मचारियों ने 6 अक्टूबर से हड़ताल का कॉल किया है. इनमें इंजीनियर समेत उपनल कर्मचारी और दूसरे सभी कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल हैं. निगम में उपनल कर्मियों की बड़ी संख्या है. लिहाजा निगम प्रबंधन की तरफ से उपनल कर्मियों को हड़ताल पर ना जाने देने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में उपनल कर्मियों का एक गुट हड़ताल पर नहीं जाने की भी सहमति जता चुका है. इस बीच ऊर्जा निगम प्रबंधन ने कर्मचारियों की मांगों में से एक रात्रि भत्ता और विशेष भत्ता देने की सहमति जताते हुए आदेश कर दिए हैं. खास बात यह है कि इसका लाभ उन कर्मचारियों को मिलेगा जो हड़ताल में शामिल नहीं होंगे.

पढ़ें-CM धामी ने बाबा केदार का लिया आशीर्वाद, पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

ऊर्जा निगम प्रबंधन की तरफ से इस तरह के आदेश जारी करने के बाद निगम के उपनल संगठन ने उसका विरोध जताया है और सशर्त भत्ता दिए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है.आदेश के अनुसार अब रात्रि भत्ता उपनल कर्मचारियों को दिया जाएगा. इसके अनुसार तृतीय श्रेणी के परिचय के कर्मचारियों को ₹585 प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा. चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ₹360 प्रतिमाह यह भत्ता मिलेगा. आदेश में यह भी साफ है कि अनुपस्थिति की स्थिति में ₹75 प्रति माह के हिसाब से कटौती भी की जाएगी. दूसरी तरफ ऊर्जा निगम ने विशेष भत्ता दिए जाने का आदेश भी किया है.

पढ़ें-14 सूत्रीय मांगों को लेकर गढ़वाल मंडल के विद्युत कर्मियों ने भरी हुंकार, सरकार को चेताया

जिसके तहत समूह ख के कर्मचारियों को ₹1000 प्रति माह का भत्ता दिया जाएगा. समूह ग के कर्मचारियों को ₹800 प्रति माह, समूह ग में अर्ध कुशल कर्मचारियों को ₹700 प्रतिमाह भत्ता मिलेगा. समूह घ के कर्मचारियों को ₹600 प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा. इन आदेशों में यह भी साफ किया गया है कि जो भी कर्मचारी हड़ताल में शामिल नहीं होंगे, उन्हीं कर्मचारियों को इन भत्तों का लाभ मिल पाएगा.

वहीं उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) अपने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध करता है कि विद्युत संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर प्रदेश के किसी भी हिस्से से टोल फ्री नंबर 1912 पर अपनी शिकायत/ सूचना दर्ज करा सकते हैं. ताकि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन उपभोक्ताओं की विद्युत समस्या का निदान यथाशीघ्र कर सके. उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन का टोल फ्री नंबर 1912 कंट्रोल रूम से जुड़ा है तथा यह कंट्रोल रूम लगातार 24 घंटे कार्य करता रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details