देहरादून:राजधानी देहरादून की बेटी निधि बिष्ट उत्तराखंड का नाम रोशन करने जा रही हैं. निधि बिष्ट 19 जून 2021 को हैदराबाद स्थित एयरफोर्स एकेडमी से पास आउट होकर फ्लाइंग ऑफिसर बनने जा रही हैं.
साल 1996 में पौड़ी के छोटे से महड़ गांव में पैदा हुईं निधि बिष्ट पहले सिविल सेवा में जानना चाहती थीं. लेकिन देश भक्ति के जुनून ने उन्हें एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनने को प्रेरित किया. पौड़ी गढ़वाल में जन्म लेने वाली निधि बिष्ट का परिवार वर्तमान समय में देहरादून के केदारपुरम में रहता है.
जानकारी के अनुसार देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (FRI) से पहले ग्रेजुएशन और पीएचडी करने वाली निधि बिष्ट के पास एयरफोर्स ज्वाइन करने से पहले फॉरेस्ट ऑफिसर बनने का बेहतरीन मौका था, लेकिन उन्होंने उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य परंपरा को निभाते हुए वायु सेना को चुना.