रुड़की:आज दिल्ली से आई नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम रुड़की पहुंची. एनआईए की टीम ने यहां खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के शीर्ष नेता के दाहिने हाथ गुगनी ग्रेवाल को हथियार सप्लाई करने वाले आशीष की मुंह बोली बहन से घंटो तक पूछताछ की. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही. करीब छह महीने पहले यूपी एटीएस ने आरोपी को रुड़की की जादूगर रोड पर रहने वाली उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया था.
बता दें कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गांव टिकरी थाना जानी का रहने वाले आशीष कुमार को इसी साल फरवरी में उत्तर प्रदेश की एटीएस ने सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपी ने बताया था कि ये फ्लैट उसकी मुंह बोली बहन का है. जहां पर वो हाल ही में रहने आया था.
पढ़ें-सरकारी राशन का सूरत-ए-हाल, लोग बोले- एक बार खाकर देखिए 'सरकार' !