देहरादून:एनएचपीसी लिमिटेड ने 173 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन पत्र एनएचपीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार nhpcindia.com पर जाकर 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एनएचपीसी लिमिटेड में सीनियर मेडिकल ऑफिसर (NHPC Recruitment 2021) , जेई, असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. वैकेंसी की संख्या कुल 173 है. आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है.आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है.
इन पदों पर वैकेंसी
सीनियर मेडिकल ऑफिसर - 13 पद
असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर- 07
जूनियर इंजीनियर (सिविल-68, इलेक्ट्रिकल-34, मैकेनिकल-31)- 13
सीनियर अकाउंटेंट - 20 पद
योग्यता
सीनियर मेडिकल ऑफिसर- एमबीबीएस डिग्री एवं दो साल का अनुभव
आयु सीमा - अधिकतम 33 वर्ष
असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर- हिन्दी/इंग्लिश में मास्टर डिग्री व तीन साल का अनुभव
आयु सीमा -अधिकतम 35 वर्ष
जूनियर इंजीनियर (सिविल-68, इलेक्ट्रिकल-34, मैकेनिकल-31)- इंजीनियरिंग डिप्लोमा
आयु सीमा - अधिकतम 30 वर्ष