उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में एनएचएम कर्मियों का सीएम आवास कूच, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका - एनएचएम कर्मचारियों की मांग

देहरादून में एनएचएम कर्मियों ने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. उनका कहना है कि उन्हें भी हरियाणा राज्य की तर्ज पर वेतनमान मिलना चाहिए.

nhm workers marched to cm residence
एनएचएम कर्मियों का सीएम आवास कूच

By

Published : Dec 23, 2021, 10:37 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 10:45 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने हरियाणा की तर्ज पर वेतनमान की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई न होता देख अब एनएचएम कर्मियों का धैर्य जवाब देने लगा है. यही वजह है कि अब अपनी मांगों को मनवाने के लिए उन्हें सीएम आवास कूच करना पड़ रहा है. गुरुवार को भी एनएचएम कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास कूच करने के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.

दरअसल, अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत एनएचएम कर्मचारी गुरुवार को देहरादून परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए. जहां से पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच (nhm workers marched to cm residence) किया, लेकिन पुलिस ने एनएचएम कर्मियों को हाथी बड़कला में रोक दिया. रोके जाने से नाराज प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने की जिद पर अड़ गए.

देहरादून में एनएचएम कर्मियों का सीएम आवास कूच.

ये भी पढ़ेंःNHM कर्मियों के कार्य बहिष्कार से लड़खड़ाई स्वास्थ्य सेवाएं, कोरोना वॉरियर्स सम्मान लौटाया

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी का कहना है कि एनएचएम कर्मी लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर उनका कार्य बहिष्कार जारी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा ने साल 2018 में एनएचएम कर्मियों के लिए ग्रेड वेतनमान स्वीकृत किया है और यह वेतनमान वहां लागू भी है तो उत्तराखंड में भी उन्हें हरियाणा राज्य की तर्ज पर वेतनमान (nhm workers demand pay scale according to haryana) मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ेंःस्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर NHM कर्मियों का धरना, हरियाणा की तर्ज पर वेतन देने की मांग

इसके अलावा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भंडारी ने एनएचएम (national health mission contract workers) के आउटसोर्स कर्मचारियों को एनएचएम में समायोजित किए जाने की भी मांग उठाई है. अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे एनएचएम कर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात नहीं होती है, तब तक उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.

Last Updated : Dec 23, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details