देहरादून: अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत एनएचएम संविदा कर्मी 6 जून तक होम आइसोलेशन में रहेंगे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने सरकार और शासन द्वारा उनकी मांगे न माने जाने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है. वहीं, अब एनएचएम संगठन को उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन ने भी अपना नैतिक समर्थन दे दिया है.
अपनी मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने राजपुर विधायक खजान दास से भी मुलाकात की. उन्हें अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने एनएचएम संविदा कर्मियों को आश्वासन दिया कि वो उनकी मांगों को शीघ्र ही मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन देहरादून के प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिवप्रसाद ममगाई से भी मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों को लेकर अवगत कराया.
पढ़ें-राज्यपाल और सीएम तीरथ ने प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की दी शुभकामनाएं
एनएचएम संगठन को उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन ने भी नैतिक समर्थन दिया है. उन्होंने कहा संविदा कर्मचारी 6 तारीख तक अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर होम आइसोलेशन में हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है. जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है.