देहरादून:एनएचएआई (National Highways Authority of India) द्वारा दिल्ली-देहरादून के लिए डाटकाली मंदिर के पास टनल (Dehradun Datkali Temple Tunnel) का काम युद्धस्तर पर चल रहा था, जिसे पूरा कर लिया गया है. हालांकि, अभी इस सड़क निर्माण को पूरा होने में लगभग एक साल का वक्त लगेगा, लेकिन एक बड़ी चुनौती को सड़क निर्माण कर रही एजेंसी ने बिना किसी रुकावट के पूरा कर लिया है. जल्द उत्तराखंडवासियों का दिल्ली तक का सफर आसान होने वाला है.
देहरादून से दिल्ली और पहाड़ों पर जाने के लिए ये मार्ग सबसे सुखद और आसान रहेगा. गाड़ियां ना केवल देहरादून बल्कि चकराता और उत्तरकाशी जिले में भी समय से पहले पहुंच जाएंगी. ये सड़क राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरने वाले एशिया के सबसे लंबे (12 किमी) वाइल्डलाइफ कॉरिडोर (Uttarakhand Wildlife Corridor) के हिस्से में पड़ने वाली 340 मीटर लंबी डाटकाली सुरंग है. इसके दोनों सिरे सफलतापूर्वक खुल गए हैं.