उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी बाईपास NH-707A की हालत खराब, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना - जेपी बैंड से बाटाघाट तक की रोड का हालत बेहद ही खराब

मसूरी से उत्तरकाशी जाने वाले NH-707A की टिहरी बाईपास पर हालत बेहद ही खराब हो चुकी है. जगह-जगह गड्ढे होने से किसी बड़ी दुर्घटना का डर बना रहता है.

Mussoorie
मसूरी

By

Published : Mar 24, 2021, 9:25 AM IST

मसूरीःपर्यटन नगरीमसूरी से टिहरी, उत्तरकाशी जाने वाला NH-707A की टिहरी बाईपास रोड की हालत बेहद खराब होने से हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना हुआ है. रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. लेकिन उसके बाद भी विभाग आंखें मूंदे बैठा है.

टिहरी बाईपास NH-707A की हालत बद से बदतर

मसूरी से धनौल्टी, टिहरी, उत्तरकाशी और देहरादून जाने वाले टिहरी बाईपास NH-707A पर जेपी बैंड से बाटाघाट तक की रोड की हालत बेहद ही खराब हो गई है. रोड पर जगह-जगह गड्ढों से दुर्घटना का डर बना हुआ है. कई स्थानों पर तो सुरक्षा हेतु कोई रेलिंग भी नहीं है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में हटाए गए स्पीकर के होर्डिंग्स-बैनर, गुस्से में विस अध्यक्ष बोले- ऊपर तक जाएगी बात

मसूरी बाईपास NH-707A पर गड्ढे होने से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. वाहन चालकों का कहना है कि बाईपास की हालत बद से बदतर है. कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. संबंधित विभाग को जल्द मार्ग को दुरुस्त करवाना चाहिए.

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नेता और अधिकारी भी इस मार्ग से होकर आते-जाते हैं. लेकिन सड़क की दुर्दशा की कोई सुध लेने को तैयार नहीं है. नेशनल हाईवे डोईवाला के अधिशासी अधिकारी ओपी सिंह का कहना है कि रोड को दुरुस्त करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details