ऋषिकेश: गंगा तट से 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के भवन निर्माण पर एनजीटी ने रोक लगाई है. बावजूद गंगा किनारे भवनों के निर्माण कार्यों पर रोक नहीं लग पा रही है. तीर्थ नगरी ऋषिकेश की ये तस्वीर उन्हीं नियमों को धत्ता बता रही हैं. वहीं इन सब के बाद भी अधिकारी मौन साधे हुये हैं. कार्रवाई न होने के चलते अब लोग गंगा से मात्र दस मीटर के दायरे में ही निर्माण कार्य करने में लगे हैं.
ऋषिकेश में गंगा तट पर अवैध इमारतें खड़ी हो रही हैं, लेकिन एनजीटी के रोक के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे लोग बेरोकटोक भवन निर्माण का कार्य कर रहे हैं. साथ ही एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बता दें कि गंगा को बचाने के लिए एनजीटी ने गंगा के दो सौ मीटर दायरे में निर्माण पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन ऋषिकेश में ये नियम लागू नहीं होता.