उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में 24 अक्टूबर को होगी त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक

अल्मोड़ा में 24 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में उम्मीद की जा रही है कि सरकार पहाड़ में बैठक कर पहाड़ पर चर्चा करेंगी और वहां के विकास का खाका तैयार करेगी.

फाइल फोटो

By

Published : Oct 14, 2019, 9:19 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 3:08 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार की अगली कैबिनट बैठक अल्मोड़ा में होने जा रही है. बीजेपी ने अल्मोड़ा में होने वाली कैबिनट बैठक को पहाड़ के हित में बताया है. सोमवार को अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस सम्बंध में आदेश कर दिए है. ये कैबिनेट बैठक 24 अक्टूबर को होगी.

इससे पहले भी सरकार पहाड़ों को हितों को लेकर टिहरी और पौड़ी में कैबिनेट बैठक कर चुकी है, ये अलग बात है कि इन दोनों कैबिनेट बैठक को जनता को कोई फायदा नहीं मिला है. त्रिवेंद्र सरकार की देहरादून से बाहर पहली कैबिनेट बैठक टिहरी झील में मरीना बोट पर हुई थी, लेकिन कैबिनेट बैठक के कुछ समय बाद ही मरीना बोट डूब गई थी. ऐसे में कैबिनेट दिखावा मात्र रह गई थी.

पढ़ें- देहरादून: बीजेपी प्रदेश संगठन की बैठक शुरू, कई बिन्दुओं पर होगी चर्चा

अल्मोड़ा में होने जा रही इस कैबिनेट को लेकर भी यही उम्मीद जगाई जा रही है कि पहाड़ में बैठ के वहां के मुद्दों पर चर्चा होगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का भी यही कहना है कि अल्मोड़ा में मंत्रिमंडल की बैठक का फायदा पहाड़ को ही होगा.

Last Updated : Oct 15, 2019, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details