देहरादून: उत्तराखंड सरकार की अगली कैबिनट बैठक अल्मोड़ा में होने जा रही है. बीजेपी ने अल्मोड़ा में होने वाली कैबिनट बैठक को पहाड़ के हित में बताया है. सोमवार को अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस सम्बंध में आदेश कर दिए है. ये कैबिनेट बैठक 24 अक्टूबर को होगी.
इससे पहले भी सरकार पहाड़ों को हितों को लेकर टिहरी और पौड़ी में कैबिनेट बैठक कर चुकी है, ये अलग बात है कि इन दोनों कैबिनेट बैठक को जनता को कोई फायदा नहीं मिला है. त्रिवेंद्र सरकार की देहरादून से बाहर पहली कैबिनेट बैठक टिहरी झील में मरीना बोट पर हुई थी, लेकिन कैबिनेट बैठक के कुछ समय बाद ही मरीना बोट डूब गई थी. ऐसे में कैबिनेट दिखावा मात्र रह गई थी.