संविधान दिवस: भारतीय संविधान को अपनाए जाने की याद में हर साल 26 नवंबर को देश में संविधान दिवस के तौर मनाया जाता है. वर्ष 1949 में संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को 26 नवंबर को ही अपनाया गया गया था. केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 19 नवंबर 2015 को घोषणा की थी कि 26 नवंबर को हर साल संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाएगा.
संविधान दिवस समारोह में पीएम का संबोधन:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे सर्वोच्च न्यायालय में संविधान दिवस समारोह में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ई-कोर्ट परियोजना के तहत कई नई पहल का शुभारंभ करेंगे. यह परियोजना अदालतों की आईसीटी सक्षमता के माध्यम से वादियों, वकीलों और न्यायपालिका को सेवाएं प्रदान करने का एक प्रयास है.
संविधान दिवस समारोह में पीएम का संबोधन. ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रह प्रक्षेपित:भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-सी54/ईओएस-06 मिशन के तहत प्रक्षेपण करेगा. सुबह 11 बजकर 56 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. पीएसएलवी-सी54 के जरिए ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रह- पिक्सेल से 'आनंद', भूटानसैट, ध्रुव अंतरिक्ष से दो थायबोल्ट और स्पेसफ्लाइट यूएसए से चार एस्ट्रोकास्ट- प्रक्षेपित किए जाएंगे.
ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रह प्रक्षेपित. हल्द्वानी में धन सिंह:कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत शिक्षा विभाग के अधिकारी के साथ हल्द्वानी के सर्किट हाउस में करेंगे बैठक. 2025 तक उत्तराखंड को पूर्ण रूप से साक्षर बनाए जाने को लेकर अधिकारियों को देंगे निर्देश.
हल्द्वानी में धन सिंह रावत. उत्तराखंड पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता:श्रीनगर गढ़वाल में आज से आयोजित होगी उत्तराखंड पुलिस की 11वीं प्रदेश स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता. डीआईजी गढ़वाल करेंगे शूटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन. प्रदेश भर से पुलिस की 21 टीमें प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी.
उत्तराखंड पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता. महिला सरोकारों पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार:महिला सरोकारों पर कार्यक्रम के रूप में देहरादून स्थित दून विश्वविद्यालय में दो दिवसीय भारतीय नारी एक सत्य आधारित दृष्टिकोण (सही नजरिया) विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन. एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय मुंबई और संवर्धिनी न्यास दिल्ली की सहभागिता से हो रहे इस आयोजन का उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे.
महिला सरोकारों पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार. कर्मचारी संविधान दिवस:पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी संविधान दिवस पर सरकार को अपनी ताकत डिजिटल प्लेटफॉर्म दिखाएंगे. पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने संविधान दिवस पर अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा ट्विटर अभियान चलाने का फैसला लिया है.
देहरादून में किसान महापंचायत:भारतीय किसान यूनियन आज देहरादून में किसान महापंचायत का आयोजन करेगी, जिसमें हजारों किसानों के शामिल होने की उम्मीद है. इस महापंचायत में खासकर महंगाई, बकाया गन्ना भुगतान, डीजल और बिजली के बढ़ते दाम समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.
देहरादून में किसान महापंचायत. राष्ट्रीय दुग्ध दिवस:हर साल 26 नवंबर 1921 को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया जाता है. दरअसल, 26 नवंबर के दिन भारत के श्वेत क्रांति का जनक कहे जाने वाले डॉ वर्गीज कुरियन का जन्म हुआ था और इन्हें भारत के मिल्कमैन के रूप में भी जाना जाता है.