उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - टॉप न्यूज उत्तराखंड

आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में आज भाग लेंगे राजनाथ सिंह, एमसीडी चुनाव में 'आप' का धुआंधार प्रचार, भारत जोड़ो यात्रा में आज शामिल होंगी प्रियंका गांधी, भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा जारी, उत्तराकंड के मंत्रियों का आज रहेगा प्रवास कार्यक्रम. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 23, 2022, 7:00 AM IST

आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे राजनाथ: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (ADMM-Plus) और भारत-आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए कंबोडिया की यात्रा पर हैं. इस नौवीं वार्षिक बैठक में आज राजनाथ सिंह संबोधन देंगे. वो कंबोडिया के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे.

आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे राजनाथ.

'आप' का धुआंधार प्रचार: केजरीवाल की सरकार-केजरीवाल का पार्षद थीम के साथ आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव प्रचार का चूसरा चरण शुरू करेगी. 1000 नुक्कड़ सभा, डांस फॉर डेमोक्रेसी, नुक्कड़ नाटक, गिटार शो, मैजिक शो आदि गतिविधियों के माध्यम से AAP एमसीडी चुनाव प्रचार करेगी. पार्टी के सभी स्टार प्रचारक और विधायक इसमें भाग लेंगे.

'आप' का धुआंधार प्रचार.

भारत जोड़ो यात्रा में प्रियंका:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज से मध्य प्रदेश में चार दिनों के लिए 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होंगी. प्रियंका 4 दिनों के लिए यात्रा में शामिल होंगी.

भारत जोड़ो यात्रा में प्रियंका होंगी शामिल.

भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में शुरू हुई भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा आज नसीरपुर से प्रारंभ होकर हरचंदपुर, निजामपुर, हरजोलीजट, सिकंदरपुर, मुंडलाना से होकर लंढ़ौरा में संपन्न होगी. यात्रा के दौरान भाईचारे, सहिष्णुता आधारित भारत का निर्माण, राष्ट्र भक्ति व राष्ट्रीय उत्थान की भावना का प्रचार-प्रसार, हरिद्वार में पंचायती चुनावों में धांधली, किसानों की मांग के अनुरूप गन्ने का खरीद मूल्य घोषित करवाना, जैसे मुद्दों को उठाया जाएगा.

भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा.

मंत्री प्रवास कार्यक्रम: उत्तराखंड भाजपा ने सरकार के मंत्रियों को जिलों में दो दिवसीय प्रवास के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में आज प्रेम चंद अग्रवाल देहरादून जिले के प्रवास पर रहेंगे. प्रवास के समय मंत्री संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और सरकार के कामों को साझा करते हुए कार्यकर्ताओं व जनता की समस्याओं को सुनेंगे. मंत्री जिले स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे.

मंत्री प्रवास कार्यक्रम.

Agniveer Recruitment 2022: भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती पंजीकरण की आज आखिरी तारीख. शाम 5 बजे तक https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. वायुसेना में इस बार महिला उम्मीदवारों को भी अग्निवीर चयन में भाग लेने का अवसर दिया जा रहा है.

Agniveer Recruitment 2022.

विजय हजारे ट्रॉफी: आज आखिरी लीग मैच में पिछले साल की चैंपियन हिमाचल का गुजरात से सामना होगा. विजय हजारे ट्राफी के ग्रुप स्टेज मैच का हिमाचल का यह सातवां और आखिरी लीग मैच होगा. प्रतियोगिता में हिमाचल अब तक छह मैच खेल चुका है, जिनमें उसे सिर्फ दो पर विजय मिली है, जबकि चार मैचों में हार का समाना करना पड़ा है.

विजय हजारे ट्रॉफी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details