उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - न्यूज टु़डे उत्तराखंड

आज धनतेरस त्योहार के साथ ही दीपावली पर्व की शुरुआत. सुबह 7 बजे करीब प्रधानमंत्री मोदी बदरीनाथ धाम से दिल्ली से लिए निकलेंगे. देश के युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से रोजगार मेले की शुरुआत करेंगे. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे का आज अंतिम दिन. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास.

News today uttarakhand
News today uttarakhand

By

Published : Oct 22, 2022, 6:31 AM IST

Dhanteras 2022:आज धनतेरस त्योहार के साथ ही दीपावली पर्व की शुरुआत. इस दिन भगवान धनवंतरि, कुबेर जी और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाती है. धनतेरस पर सोना-चांदी व बर्तन आदि को खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है.

आज धनतेरस का पर्व.

बदरीनाथ से दिल्ली निकलेंगे पीएम: सुबह 7 बजे करीब प्रधानमंत्री मोदी बदरीनाथ धाम से दिल्ली से लिए निकलेंगे. मौसम खराब होने के कारण पीएम ने बीआरओ गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम किया था.

दिल्ली लौटेंगे पीएम मोदी.

पीएम करेंगे रोजगार मेले की शुरुआत:देश के युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से रोजगार मेले की शुरुआत करेंगे. पीएम सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के शुभारंभ करेंगे. इसके जरिए 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की योजना बनाई गई है. 38 मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न स्तरों पर 75,000 लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर मिलेगा.

पीएम रोजगार मेले की करेंगे शुरुआत.

कोश्यारी का कार्यक्रम:महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे का आज अंतिम दिन. आज सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनएस भंडारी के साथ बैठक करेंगे. शाम को भगत सिंह कोश्यारी देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे.

राज्यपाल कोश्यारी के दौरे का अंतिम दिन.

UCC- सुझाव देने की अंतिम तिथि: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने को लेकर राय और उनके सुझाव देने की अंतिम तिथि आज है. उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए गठित समिति ने जनता से सुझाव मांगे हैं.

UCC- सुझाव देने की अंतिम तिथि.

हरिद्वार में रूट डायवर्ट:धनतेरस और दीपावली के दौरान हरिद्वार शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आज से यातायात प्लान लागू रहेगा. सिंहद्वार चौक, दुर्गा चौक, आर्य नगर चौक, ऊंचापुल व शंकर आश्रम की तरफ से ज्वालापुर की तरफ आने वाले चौपहिया वाहनों को रेलवे अंडरपास से पहले रेलवे प्लेट फार्म की तरफ पार्क कराया जाएगा. शिवालिक नगर, भगत सिंह चौक, सेक्टर दो बैरियर से ज्वालापुर बाजार की तरफ जा रहे वाहन ज्वालापुर इंटर कालेज की पार्किंग में पार्क होंगे.

हरिद्वार में डायवर्ट रहेगा रूट.

Shani Pradosh 2022:प्रदोष व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रखा जाता है. पंचांग के अनुसार, इस बार प्रदोष व्रत शनिवार के दिन पड़ रहा है. इस दिन कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की तिथि है. इस दिन शाम 6 बजकर 5 मिनट पर त्रयोदशी की तिथि प्रारंभ होगी. शनिवार के दिन पड़ने पर इसे शनि प्रदोष व्रत कहा जाता है.

शनि प्रदोष व्रत.

कैब अध्यक्ष के लिए गांगुली का नामांकन:भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निवर्तमान प्रमुख सौरव गांगुली फिर से अपनी राज्य इकाई बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष पद पर वापसी करेंगे. पूर्व भारतीय कप्तान आज कैब के लिए नामांकन भर सकते हैं.

कैब अध्यक्ष के लिए गांगुली का नामांकन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details