75 डीबीयू राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम: वित्तीय समावेशन को और ज्यादा व्यापक बनाने के एक अन्य उपाय के रूप में प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां (डीबीयू) राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट भाषण के अंतर्गत वित्त मंत्री ने देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश के 75 जिलों में 75 डीबीयू की स्थापना किए जाने की घोषणा की थी.
75 डीबीयू राष्ट्र को समर्पित करेंगे मोदी. समर्थन जुटा रहे थरूर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर अपने लिए समर्थन जुटाने के लिए आज उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे. यहां वो यूपी प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. थरूर लगातार नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
नई शिक्षा नीति लागू होगी:उत्तराखंड में शिक्षा विभाग आज से उच्च शिक्षा में नई शिक्षा नीति लागू करने जा रहा है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इसकी शुरुआत करेंगे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री इससे पहले उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बीजापुर अतिथि गृह में सुबह 9:30 बजे से बैठक लेंगे.
नई शिक्षा नीति लागू करेंगे धर्मेंद्र प्रधान. कैलाश विजयवर्गीय का कार्यक्रम:बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकारों में शामिल कैलाश विजयवर्गीय उत्तराखंड प्रवास पर हैं. आज वो देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री संगठन के साथ सांगठनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा कर पार्टी के मीडिया व सोशल मीडिया पदाधिकारियों से भी संवाद करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री से साथ मुलाकात के बाद विजयवर्गीय रात्रि प्रवास से पहले पार्टी कार्यकर्ता के घर भोजन करेंगे.
कैलाश विजयवर्गीय का कार्यक्रम. रं कल्याण संस्था के कार्यक्रम में रहेंगे सीएम: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज धारचूला के रं समाज की संस्था रं कल्याण द्वारा हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत और विधायक हरीश धामी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
रं कल्याण संस्था के कार्यक्रम में रहेंगे सीएम. राज्य स्तरीय तीरंदाजी: उत्तराखंड राज्य स्तरीय 2022 तीरंदाजी का बाबूगढ़ विकासनगर में आयोजन होगा. जूनियर वर्ग तीरदांजी मे राज्य के करीब 150 युवा प्रतिभाग करेंगे. इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी.
राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता. दिल्ली हाफ मैराथन:आज दिल्ली हाफ मैराथन का आयोजन हो रहा है जिसमें युगांडा के विश्व रिकॉर्डधारी जैकब किपलिमो भी हिस्सा लेंगे. 21 साल के किपलिमो 2020 में खिताब जीतकर मौजूदा विश्व हाफ मैराथन चैम्पियन बने थे. उन्होंने लिस्बन में 57:31 मिनट के विश्व रिकॉर्ड समय में यह दौड़ पूरी की थी.
आईसीसी टी20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया में आठवें टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आज से होने जा रहा है. पहली भिड़त श्रीलंका और नामीबिया के बीच होगी. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान सुपर 12 में शमिल हैं.
विश्व खाद्य दिवस: साल 1945 में 16 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) की स्थापना की गई थी. वर्ल्ड फूड डे मनाने का अहम मकसद वैश्विक भूख से निपटने और दुनिया भर में भूख को मिटाने का प्रयास करना है.