उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - टॉप न्यूज उत्तराखंड

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज मिस्र की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. हिमाचल विधानसभा चुनाव के टिकट आवंटन को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में होगी. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे का आज दूसरा दिन. आज टनकपुर में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का उद्धाटन सीएम धामी करेंगे. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास...

News today uttarakhand
News today uttarakhand

By

Published : Oct 15, 2022, 7:00 AM IST

मिस्र यात्रा पर विदेश मंत्री:भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज मिस्र की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. इस दौरान समकक्ष समेह शौकी के साथ कई द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करने की उम्मीद है. यह उनकी मिस्र की पहली यात्रा होगी.

मिस्र यात्रा पर विदेश मंत्री.

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक: हिमाचल विधानसभा चुनाव के टिकट आवंटन को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में होगी. शाम 4 बजे बैठक का समय तय किया गया है. माना जा रहा है कि बैठक के बाद कांग्रेस हाईकमान की तरफ से प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी जाएगी.

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक.

Bharat Jodo Yatra:आज राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक में रहेगी. यहां बेल्लारी में एक विशाल सम्मेलन होगा. इसमें कई प्रदेशों के अध्यक्ष व विधायक दल के नेता भी भाग लेंगे. बेल्लारी में होने वाली ये रैली इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां कभी कांग्रेस का गढ़ रह चुका है.

भारत जोड़ो यात्रा.

हल्द्वानी में बैठक करेंगे विजयवर्गीय:भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे का आज दूसरा दिन. आज वो हल्द्वानी में बूथ स्तर व मंडल स्तर की बैठक में शामिल होंगे. दोपहर में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे और रात्रि प्रवास के लिए वह हरिद्वार पहुंचेंगे.

हल्द्वानी में कैलाश विजयवर्गीय की बैठक.

विस सचिवालय कर्मचारियों की याचिका पर सुनवाई:विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों के बर्खास्तगी आदेश के विरुद्ध दायर 55 से अधिक याचिकाओं पर आज नैनीताल हाईकोर्ट में फिर सुनवाई होगी. न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ सुनवाई आज भी जारी रखेगी.

हाईकोर्ट में सुनवाई.

सीएम टनकपुर रोजगार मेले का करेंगे उद्धान:आज टनकपुर में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्धाटन सीएम धामी करेंगे. सेवायोजन कार्यालय चंपावत द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए आयोजित रोजगार मेले में राज्य में स्थापित सिडकुल पंतनगर, सितारगंज, काशीपुर के साथ ही राज्य से बाहर की भी प्रमुख औद्योगिक ईकाई बजाज मोटर्स लि., टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, मिंडा इंडस्ट्रीज, अशोक लिल्येंड, इंपीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज, वोल्टास, बाल फार्मा, स्टीलबर्ड् इंटरनेशनल आदि प्रमुख कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है.

रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे सीएम धामी.

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव: आज शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. इस मौके पर वह मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी करेंगे.

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव.

IRCTC स्पेशल ज्योतिर्लिंग पैकेज:शिव भक्तों के लिए IRCTC एक विशेष पैकेज लेकर आया है. आज से शुरू हो रहे इस टूर पैकेज में सोमनाथ, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ-साथ द्वारकाधीश मंदिर सहित भेंट द्वारका के दर्शन और शिवराजपुर बीच का भ्रमण कर सकते हैं. किराए की धनराशि को मासिक किस्तों में भी चुका सकते हैं. IRCTC आज से 22 अक्टूबर तक ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए स्वदेश दर्शन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.

आइआरटीसी का स्पेशल पैकेज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details