उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

आज पीएम मोदी हिमाचल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे. आज से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू त्रिपुरा की दो-दिवसीय यात्रा पर रहेंगी. उत्तराखंड में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. जानिए आज और क्या कुछ रहेगा...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 13, 2022, 7:00 AM IST

बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे पीएम: आज पीएम मोदी हिमाचल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे. ये पार्क हिमाचल के ऊना जिले में स्थापित होगा, जिसकी अनुमानित लागत 1923 करोड़ रुपये है, जिसमें भारत सरकार की अनुदान राशि 1118 करोड़ रुपये है और शेष 804.54 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी. इसके साथ ही वंदे मातरम ट्रेन का शिलान्यास भी करेंगे.

बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे पीएम.

चंबा भी पहुंचेंगे पीएम:हिमाचल ऊना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंबा के लिए रवाना होंगे. यहां ऐतिहासिक चौगान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद जल विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.

चंबा भी पहुंचेंगे पीएम.

त्रिपुरा दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति: आज से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू त्रिपुरा की दो-दिवसीय यात्रा पर रहेंगी. त्रिपुरा में राष्ट्रपति विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी. इसके साथ ही मुर्मू त्रिपुरा न्यायिक अकादमी का भी उद्घाटन करने वाली हैं.

त्रिपुरा दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति.

आज भी बारिश:उत्तराखंड में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

आज भी बारिश.

Karwa Chauth: हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि सुबह 1:59 बजे से शुरू होकर अगले दिन 14 अक्टूबर यानी शुक्रवार को सुबह 3:08 बजे तक रहेगी. नक्षत्रों के अनुसार करवा चौथ के दिन रात 08:19 बजे चंद्रोदय होगा.

Karwa Chauth

ABOUT THE AUTHOR

...view details