उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - CM Pushkar Singh Dhami

आज राजकीय सम्मान के साथ सैफई में मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. पीएम मोदी आज महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ धाम के दौरे पर. फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली पहली कार लॉन्च होगी. हल्द्वानी दौरे पर रेखा आर्य. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 11, 2022, 7:01 AM IST

मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज दोपहर तीन बजे उनके पैतृक स्थान सैफई में होगा. उनके निधन पर यूपी में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गयी है. 82 वर्षीय मुलायम सिंह ने सोमवार सुबह 8:16 बजे गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली.

मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार

महाकाल लोक का लोकार्पण:मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक का आज पीएम नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण के इस मौके पर नर्मदा घाट स्थित मंदिरों में कई कार्यक्रम होंगे.

महाकाल लोक का लोकार्पण

सीएम धामी का केदारनाथ दौरा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ धाम में चल रहे पुर्नर्निमाण कार्यों का निरीक्षण करेंगे और रूद्र यज्ञ हेतु पधारे संत-महात्माओं से भेंट करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास में सीएम धामी ’ट्रामा रथ’ को फ्लैग ऑफ कर रवाना करेंगे.

सीएम धामी का केदारनाथ दौरा

फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली पहली कार लॉन्च होगी:देश में बढ़ते हुए पेट्रोल, डीजल के दाम और प्रदूषण स्तर को देखते हुए केंद्रीय सरकार आज पहली फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली कार को लॉन्च करेगी. ये कार 100% बॉयो ईथेनॉल पर चलेगी.

फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली पहली कार लॉन्च होगी

हल्द्वानी दौरे पर रेखा आर्य: महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य हल्द्वानी दौरे पर रहेंगी. यहां वो अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी.

हल्द्वानी दौरे पर रेखा आर्य

नीट यूजी राउंड 1 काउंसिलिंग: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ( National Eligibility Cum Entrance Test Undergraduate 2022) राउंड 1 काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस दौर के लिए वही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा 2022 पास की हो.

नीट यूजी राउंड 1 काउंसिलिंग

अंडर-17 महिला विश्व कप: FIFA U-17 महिला विश्व कप आज से ओडिशा के भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता में ग्रप ए में भारत और यूएसए की टीमों के बीच सुबह साढ़े 10 बजे से मुकाबला होगा.

अंडर-17 महिला विश्व कप

BIG B का जन्मदिन: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था. उनके पिता हरिवंश राय बच्चन मशहूर कवि थे. उनकी मां का नाम तेजी बच्चन एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं. नैनीताल में उनके स्कूल शेरवुड कॉलेज में मनाया जाएगा उनका जन्मदिन.

BIG B का जन्मदिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details