उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - न्यूज टुडे उत्तराखंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से भारत में 5जी सेवा की शुरुवात करने जा रहे हैं. उत्तराखंड में आज से खेल महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. इस खेल महाकुंभ में न्याय पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक के हुनरमंद खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. उत्तराखंड में आज से सरकारी स्कूलों के खुलने का समय बदला गया है. राज्य के स्कूल सुबह 9:30 बजे से खुलेंगे. आज से वन्यजीव सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 11 बजे लच्छीवाला नेचर पार्क, देहरादून में वन्यजीव सप्ताह की शुरुआत करेंगे. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास.

Etv Bharat
Etv BharatNews today uttarakhand

By

Published : Oct 1, 2022, 7:01 AM IST

1. लॉन्च करेंगे 5जी सेवा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में 5जी सेवा शुरू करने जा रहे हैं. इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) का यह कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित होगा. प्रधानमंत्री दिल्ली के द्वारका सेक्टर 25 में मेट्रो के आगामी स्टेशन की भूमिगत सुरंग से 5जी सेवाओं के कामकाज का प्रदर्शन भी देखेंगे. पहले फेज में 13 शहर अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में 5G कनेक्टिविटी की शुरुआत की जाएगी.

5 जी सेवा का उद्घाटन करेंगे पीएम.

2. Khel Mahakumbh in Uttarakhand:उत्तराखंड में आज से खेल महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. इस खेल महाकुंभ में न्याय पंचायत स्तर से राज्य स्तर तक के हुनरमंद खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. ये खेल महाकुंभ तकरीबन 4 महीनों तक चलेगा. खेल महाकुंभ में अलग-अलग विधाओं के खिलाड़ियों को तराशा जाएगा.

खेल महाकुंभ की शुरुआत.

3. स्कूलों के समय में बदलाव: उत्तराखंड में आज से सरकारी स्कूलों के खुलने का समय बदला गया है. राज्य के स्कूल सुबह 9:30 बजे से खुलेंगे और छुट्टी दोपहर बाद 3:30 बजे होगी.

स्कूल के टाइम में बदलाव.

4. वन्यजीव सप्ताह:आज से वन्यजीव सप्ताह की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 11 बजे लच्छीवाला नेचर पार्क, देहरादून में वन्यजीव सप्ताह की शुरुआत करेंगे. वहीं, कॉर्बेट पार्क में आज साइकिल रैली के साथ वन्यजीव सप्ताह का आगाज होगा.

वन्य जीव सप्ताह की शुरुआत.

5. उत्तराखंड में धान खरीद शुरू:प्रदेश में आज से धान की खरीद शुरू होने जा रही है. इस बार धान खरीद नई नीति के तहत होगा और उत्तर प्रदेश के धान की खरीद नहीं की जाएगी. प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश से 9 लाख मीट्रिक टन धान खरीद करने का लक्ष्य रखा है.

धान खरीद आज से शुरू.

6. मौसम अपडेट: उत्तराखंड में बारिश का क्रम जारी है. राज्य में मौसम विभाग के ताजा मौसम पूर्वानुमान में आज भारी से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जना, आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी से मध्यम बारिश की संभावना है.

मौसम अपडेट.

7. बदलेगा बैंकिंग से जुड़ा बड़ा नियम:क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए आरबीआई आज से कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन (CoF Card Tokenisation) नियम ला रहा है. नए नियम के लागू होने के बाद ग्राहक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन, प्वाइंट ऑफ सेल (POS) या ऐप पर ट्रांजेक्शन करेंगे, तो सभी डिटेल इनक्रिप्टेड कोड में सेव होगी.

बैंकिग नियमों में बदलाव.

8. e-Invoice के नियम में बदलाव:GST के तहत 10 करोड़ रुपये और उससे अधिक के कुल कारोबार वाले व्यवसायों के लिए ई-चालान अनिवार्य हो जाएगा. सरकार ने राजस्व घाटे से निपटने और व्यवसायों से ज्‍यादा टैक्‍स वसूल करने के लिए वर्तमान में सीमा को 20 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये कर दिया है.

GST invoice में बदलाव.

9. अटल पेंशन योजना में निवेश नहीं: वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, आज से अटल पेंशन योजना में टैक्‍सपेयर्स निवेश नहीं कर पाएंगे. मंत्रालय की ओर से टैक्‍सपेयर्स को इस योजना के तहत प्रतिबंधि‍त कर दिया गया है.

अटल पेंशन योजना में निवेश नहीं,

10. LPG कीमतों में बदलाव संभव: हर महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस की कीमतों में बदलाव किया जाता है. ऐसे में आज से रसोई गैस के दाम में एक बार फिर बदलाव संभव है.

एलपीजी के बढ़ सकते हैं दाम.

11. Road Safety Word Series 2022:क्रिकेट लीजेंड्स के बीच खेले जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आज फाइनल मुकाबला होगा. मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला जाएगा.

आज क्रिकेट लीजेंड्स के बीच फाइनल मुकाबला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details