उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - टॉप न्यूज देहरादून

देश के दूसरे सीडीएस के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा) अनिल चौहान पदभार संभालेंगे. गुजरात में अपने दौरे पर दूसरे दिन पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 10 बजे गांधीनगर राजधानी रेलवे स्टेशन से सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए आज वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर और दिग्विजय सिंह नामांकन दाखिल करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह 10 बजे रानीपोखरी के नवनिर्मित पुल का उद्धघाटन करेंगे. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास.

News today uttarakhand
News today uttarakhand

By

Published : Sep 30, 2022, 7:01 AM IST

1. आज सीडीएस का पदभार संभालेंगे अनिल चौहान: देश के दूसरे सीडीएस के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा) अनिल चौहान पदभार संभालेंगे. यह पहला मौका है जब किसी सेवानिवृत्त अधिकारी को इस पद पर नियुक्त किया गया है.

आज पदभार संभालेंगे दूसरे सीडीएस.

2. पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन: गुजरात में अपने दौरे पर दूसरे दिन पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े 10 बजे गांधीनगर राजधानी रेलवे स्टेशन से सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम अहमदाबाद के गांधीनगर से कालूपुर स्टेशन जाने वाली ट्रेन में सवारी भी करेंगे. वह कालूपुर से अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. मोदी कालूपुर में मेट्रो ट्रेन में सवार होंगे और थलतेज में स्थित दूरदर्शन केंद्र पहुंचेंगे, जहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम के गुजरात दौरे का दूसरा दिन.

3. गुजरात के बाद राजस्थान पहुंचेंगे पीएम: प्रधानमंत्री मोदी रात 8 बजे गुजरात सीमा से सटे राजस्थान की आबूरोड में मानपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी अंबाजी से आबू रोड तक स्वीकृत डेढ़ सौ किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का शिलान्यास और भूमि पूजन करेंगे. पीएम अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.

राजस्थान दौरे पर पीएम मोदी.

4. कांग्रेस अध्यक्ष पद नामांकन: कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए आज वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर और दिग्विजय सिंह नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत इस रेस से खुद को अलग कर चुके हैं.

दिग्विजय सिंह भरेंगे नामाकंन.

5. पुल का उद्धघाटन करेंगे सीएम:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह 10 बजे रानीपोखरी के नवनिर्मित पुल का उद्धघाटन करेंगे. पुल लगभग 16 करोड़ की लागत से बना है.

रानीपोखरी पुल का उद्घाटन करेंगे सीएम.

6. अजय भट्ट लेंगे बैठक:केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट हल्द्वानी रहेंगे. यहां सर्किट हाउस काठगोदाम में जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे.

अजय भट्ट लेंगे बैठक.

7. बागेश्वर दौरे पर मंत्री चंदन राम: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास बागेश्वर के दौरे पर रहेंगे. गागरीगोल में इंटर कॉलेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे.

कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास का बागेश्वर दौरा.

8. विक्रम वेधा रिलीज: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म 'विक्रम वेधा' आज देशभर के थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.

आज रिलीज होगी विक्रम वेधा.

9. विश्व अनुवाद दिवस: 30 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया जाता है. वर्ष 2022 की थीम है- एक बाधा रहित दुनिया. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसको लेकर 24 मई, 2017 को एक प्रस्ताव पारित किया था.

विश्व अनुवाद दिवस.

10. नवरात्रि का 5वां दिन:शारदीय नवरात्रि का आज पांचवां दिन. इस दिन मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप स्कंदमाता की पूजा की जाती है. आज के दिन स्कंदमाता के साथ लक्ष्मी जी की भी पूजा का उत्तम संयोग बना हुआ है.

नवरात्रि का पांचवां दिन.

11. Road Safety World Series: सीरीज के दूसरे सेमीफाइनल में आज शाम 7:30 बजे से श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच मुकाबला होगा. मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

श्रीलंका लेजेंड्स और वेस्टइंडीज लेजेंड्स के बीच मुकाबला,

ABOUT THE AUTHOR

...view details