उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - टॉप न्यूज उत्तराखंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, पीएम नरेंद्र मोदी अपने बर्थडे पर मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों को छोड़ेंगे, सीएम धामी आज नेशविला रोड देहरादून शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और मेजर विभूति ढौंडियाल के आवास के पास स्वच्छता पखवाड़े कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 17, 2022, 7:01 AM IST

1. PM Modi Birthday:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. नरेंद्र दामोदर मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने आजाद भारत में जन्म लिया है.

2. बीजेपी सेवा पखवाड़ा:प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसमें रक्तदान, मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर से लेकर खादी उत्पादों की खरीद शामिल है. उत्तराखंड में भी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम किया जाएगा.

PM Modi Birthday.

3. कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ेंगे पीएम:पीएम नरेंद्र मोदी अपने बर्थडे पर मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों को छोड़ेंगे, जिन्हें कुछ दिनों के लिए पहले क्वारिंटाइन रखा जाएगा. कार्यक्रम के मुताबिक कूनों में दो नर और एक मादा चीते को प्रधानमंत्री मोदी खुद छोड़ेंगे.

कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ेंगे पीएम.

4. सीएम धामी कार्यक्रम:सीएम आज नेशविला रोड देहरादून शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और मेजर विभूति ढौंडियाल के आवास के पास स्वच्छता पखवाड़े कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसके बाद पुलिस लाइन में पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. दोपहर के समय प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे. शाम के समय धामी रुद्रपुर दौरे पर जाएंगे.

बीजेपी सेवा पखवाड़ा.

5. CBSE 10th, 12th बोर्ड परीक्षा रजिस्ट्रेशन: सीबीएसई 10वीं और 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स की बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है. छात्र 17 सितंबर से बोर्ड (सीबीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेश कर सकते हैं.

CBSE 10th, 12th बोर्ड परीक्षा रजिस्ट्रेशन.

6. जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) का रिजल्ट आज ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी होगा. एएटी 2022 का आयोजन 14 सितंबर को किया गया था.

जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट.

7. SSC CGL 2022 भर्ती नोटिफिकेशन:कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल ( सीजीएल ) 2022 का नोटिफिकेशन आज जारी करेगा. पहले जारी किए गए एसएससी कैलेंडर के मुताबिक सीजीएल 2022 की टीयर-1 परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) दिसंबर 2022 में आयोजित होगी. भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पड़े ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तरीय पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है.

SSC CGL 2022 भर्ती नोटिफिकेशन.

8. World Patient Safety Day:17 सितंबर को पूरी दुनिया में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में लोगों को जागरूक करना है. इसके साथ ही रोगी सुरक्षा के बारे में समन्वय और कार्रवाई के साथ-साथ वैश्विक समझ बढ़ाना है. डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने 2019 में पहली बार विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया था.

World Patient Safety Day.

9. कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा जयंती और महालक्ष्मी व्रत: आज के दिन कई व्रत-त्योहार एक साथ हैं. कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा जयंती और महालक्ष्मी व्रत होने से आज का दिन धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद खास और शुभ माना जा रहा है.

कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा जयंती और महालक्ष्मी व्रत.

ABOUT THE AUTHOR

...view details