उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

आज जगदीप धनखड़ देश के 14वें उप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, आज साल 2022 के श्रावण मास का अंतिम दिन है, रक्षाबंधन पर्व पर उत्तराखंड सरकार की तरफ से दिन महिलाओं को तोहफा, पूर्व सीएम हरीश रावत आज Raksha Bandhan के मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस कार्यालय देहरादून में शाम 4 बजे से बहनों से राखी बंधवाएंगे. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास...

today uttarakhand
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Aug 11, 2022, 7:00 AM IST

1. उप राष्ट्रपति पद की शपथ: आज जगदीप धनखड़ देश के 14वें उप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा. इससे पहले निवर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बुधवार 10 अगस्त को उप राष्ट्रपति कार्यालय छोड़ दिया है.

उपराष्ट्रपति आज लेंगे शपथ.

2. श्रावणी पूर्णिमा आज: आज साल 2022 के श्रावण मास का अंतिम दिन है. अंतिम दिन पर पड़ने वाली पूर्णिमा पर ही रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है. इस तिथि पर पवित्र नदियों में स्नान करने और दान-पुण्य करने की परंपरा है.

श्रावणी पूर्णिमा आज.

3. रक्षाबंधन 2022:पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि का समय आज 11 अगस्त को सुबह 9:35 बजे प्रारंभ हो रहा है जो 12 अगस्त सुबह 7:16 बजे समाप्त हो रहा है लेकिन भद्रा होने के कारण रात 8.53 के बाद ही राखी बांधी जा सकती है.

रक्षाबंधन का त्योहार आज.

4. बैंक बंद: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) कैलेंडर के मुताबिक, अहमदाबाद, जयपुर, भोपाल, देहरादून और शिमला समेत देश के कई राज्यों में मौजूद बैंक में रक्षाबंधन की छुट्टी आज रहेगी. देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता में 11 और 12 अगस्त दोनों दिन बैंक शाखाएं खुली रहेंगी.

आज बैंक रहेंगे बंद.

5. फ्री में सफर करेंगी महिलाएं: रक्षाबंधन पर्व पर उत्तराखंड सरकार की तरफ से दिन महिलाओं को तोहफा. महिलाएं उत्तराखंड रोडवेज की साधारण बसों में प्रदेश के अंदर कहीं भी नि:शुल्क यात्रा कर सकती हैं. उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों के किराए में आज के लिए शत-प्रतिशत छूट दी गई है.

आज महिलाएं फ्री में करेंगी सफर.

6. राखी बंधवाएंगे हरदा: पूर्व सीएम हरीश रावत आज Raksha Bandhan के मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस कार्यालय देहरादून में शाम 4 बजे से बहनों से राखी बंधवाएंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय ध्वज पोस्ट और पार्टी के ध्वज पोस्ट पर भी राखी बांधी जाएगी.

हरदा आज बंधवाएंगे राखी.

7. आज खुलेगा वंशी-नारायण मंदिर: आज खुलेगा चमोली जिले की उर्गम घाटी में स्थित वंशी-नारायण मंदिर. साल में केवल रक्षाबंधन के दिन ही इस मंदिर के कपाट खुलते हैं. इस मंदिर में सालभर में केवल एक दिन ही पूजा होती है. ये मंदिर समुद्रतल से 12 हजार फीट की ऊंचाई पर है.

आज खुलेगा वंशी-नारायण मंदिर

8. मौसम अपडेट:उत्तराखंड में आज से दो दिनों तक पर्वतीय इलाकों में अधिकांश स्थानों पर और मैदानी इलाकों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन दिनों के लिए मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है.

मौसम अपडेट.

9. लाल सिंह चड्ढा रिलीज:रक्षाबंधन के दिन एक्टर आमिर खान व करीन कपूल अभिनीत फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होगी. ये साल 1994 की हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.

लाल सिंह चड्ढा आज होगी रिलीज.

ABOUT THE AUTHOR

...view details