1. आजादी सेट होगा लॉन्च:भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न को चिह्नित करने के लिए इसरो (ISRO) अपने छोटे रॉकेट स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल को पहली बार आज लॉन्च करेगा. इसरो का SSLV-D1/EOS-02 सैटेलाइट श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरेगा. इस दिन 75 स्कूलों की 750 छात्राओं द्वारा निर्मित 'आजादीसैट' लॉन्च होने वाला है. इसे SSLV के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.
2. तिरंगा मैराथन: देश की राजधानी दिल्ली में भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को मनाते हुए व्यापारियों का संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की ओर से आज सुबह 6 बजे से कनाट प्लेस के सेंट्रल पार्क में लगे तिरंगे झंडे से एक तिरंगा मैराथन शुरू की जाएगी, जो कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल और इनर सर्कल पर निकलेगी और उसके बाद सेंट्रल पार्क पर ही समाप्त होगी.
3. नीति आयोग की 7वीं बैठक:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की शासी (संचालन) परिषद की सातवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में होगी. इस बैठक के एजेंडे में- फसलों के विविधीकरण और तिलहन व दालों तथा कृषि-समुदायों के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-स्कूली शिक्षा का कार्यान्वयन और शहरी प्रशासन शामिल है.
4. दिल्ली दौरे पर धामी:सीएम धामी दिल्ली दौरे पर रहेंगे. आज वो नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में भाग लेंगे.